जब से सलमान खान ने संजय लीला भंसाली की इंशाअल्लाह से अपना नाम वापस लिया है तब से एक के बाद एक अटकलें लगाई जा रही हैं की सलमान आखिर अगली ईद पर फैन्स के लिए कौन सी फिल्म लेकर आ रहे हैं.
सलमान ने इंशाअल्लाह छोड़ने पर कहा था की 'दिल में भी आता हूँ और ईद पर भी' जिसके बाद कई फिल्मों के नाम सामने आये जिनमे वे अगली ईद पे नज़र आ सकते हैं, किक 2, नो एंट्री 2 और अब इस लिस्ट में एक फिल्म और जुड़ गयी है.
आनंद एल राय जो की सलमान के साथ शाहरुख़ खान स्टारर जीरो के समय काम कर चुके हैं, खबर है उन्होंने सलमान को इंशाआल्लाह के बाद एक कॉमेडी फिल्म के लिए एप्रोच किया है जिसमें सलमान खान 'जुड़वाँ' के बाद फिर एक बार डबल रोल में नज़र आ सकते हैं अगर ऐसा होता है तो फैन्स को अगली ईद पर एक नहीं बल्कि 2-2 सलमान सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेंगे.
सूत्रों की मानें तो यह फिल्म उत्तर प्रदेश के बैकड्रॉप पर आधारित एक कॉमेडी फिल्म होगी जैसा की आनंद राय की फिल्मों में अक्सर देखने को मिलता है और जैसे ही दबंग 3 की शूटिंग ख़त्म होगी सलमान अपनी डेट्स इस फिल्म को दे सकते हैं.
अब देखना यह है की होता क्या है क्यूंकी सलमान को जल्द ही कोई फैसला लेना होगा अगर वे सच में ईद पर अपनी फिल्म रिलीज़ करना चाहते हैं तो. फ़िलहाल वे प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही फिल्म दबंग 3 में व्यस्त हैं जिसमे वे अरबाज़ खान, सोनाक्षी सिन्हा, माही गिल, किचा सुदीप और साई मांजरेकर के साथ नज़र आएँगे. फिल्म 20 दिसम्बर को रिलीज़ होगी.
Tuesday, September 03, 2019 13:46 IST