इस पुतले का उद्घाटन कल किया गया जिसमे श्रीदेवी के पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियां जाह्न्वी कपूर और ख़ुशी कपूर शामिल रही. बता दें की इस स्टेचू की घोषणा कुछ महीने पहले ही हो गयी थी जिसे बनाने में लगभग 5 महीने का समय लगा.
मैडम तुस्सौद म्यूजियम की टीम की 20 करिगरों ने मिलकर श्रीदेवी का हाव - भाव और चाल - ढाल और उनकी एक - एक चीज़ का ध्यान रखते हुए उनकी पर्सनालिटी के हिसाब से उनका ये स्टेचू तैयार किया. एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला ने इन्स्टाग्राम पर स्टेचू के साथ श्रीदेवी की बेटी जहान्वी की तस्वीरें साझा की-
बोनी कपूर ने श्रीदेवी के इस स्टेचू की हलकी सी झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा की 'श्रीदेवी सिर्फ हमारे ही नहीं बल्कि उनके लाखों चाहनेवालों के दिलों में जिंदा हैं.
देखने में लगता ही नहीं है की ये स्टेचू है ऐसा लगता है जैसे खुद श्रीदेवी ही सामने खड़ी हों. स्टेचू को देखना श्रीदेवी के परिवार के लिए काफी इमोशनल पर रहा होगा, एक तस्वीर में बोनी कपूर जहान्वी का हाथ पकडे भी नज़र आ रहे हैं.
फ़िलहाल फिल्मों की बात की जाए तो जाह्न्वी जल्द ही भारत की पहली महिला फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नज़र आएंगी जिसका फर्स्ट लुक भी हाल ही में जारी किया गया और दर्शकों को बेहद पसंद भी आया है.