ये प्रभास की फैन फौलिंग का ही नतीजा है की साहो पहले दिन 24 करोड़ (हिंदी) रूपए और पहले वीकेंड 79 करोड़ रूपए की ओपनिंग लेने में कामयाब रही और अब आखिरकार फिल्म ने पांचवें दिन 100 करोड़ क्लब में भी एंट्री मार ली है.
साहो के हिंदी वर्ज़न ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 101 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है, मंगलवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 8 करोड़ रूपए जुटाए. इस साल 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली साहो नौवीं फिल्म है और 5 दिन में ये आंकड़ा पार करने वाली कबीर सिंह और मिशन मंगल के बाद तीसरी फिल्म है.
दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड कलेक्शंस की तरफ देखा जाए तो साहो ने चार दिनों में 350 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के निर्माता यूवी क्रीएशंस ने ट्वीट कर ये जानकारी दी-
India's biggest blockbuster of the year 🔥#Saaho collects whopping 350 Cr+ gross in 5 days worldwide!
— UV Creations (@UV_Creations) September 4, 2019
Book tickets here : https://t.co/3g8zydBuXu #SaahoInCinemas pic.twitter.com/vlh9OpcMKc
30 अगस्त को रिलीज़ हुई साहो ने पहले दिन 24.40 करोड़ दुसरे दिन 25.20 करोड़ रुपये और रविवार को 29.48 करोड़ रुपये कमाए थे। पहले सोमवार को साहो को गणेश चतुर्थी की आंशिक छुट्टी का फ़ायदा मिला और कलेक्शंस 14.20 करोड़ रुपये रहे। बता दें की साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के साथ जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, चंकी पाण्डेय, महेश मांजरेकर, अरुण विजय, वेनेला किशोर, मुरली शर्मा ने भी अहम् किरदार निभाये हैं.