हाल ही में कृति सेनन ने अपनी और पंकज त्रिपाठी की अगली फिल्म 'मिमी' का पोस्टर शेयर किया था, जिसे देख के एक चीज़ तो साफ़ हो गयी थी की इस बार कृति कुछ हटके करने वाली हैं.
पोस्टर में एक तरफ एक मर्द का हाथ है और दूसरी तरह औरत का और दोनों के हाथ पर एक नवजात बच्चा सोता हुआ नज़र आ रहा है, इसे देख कर इतना अंदाजा तो लगाया जा सकता है की फिल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट ये बच्चा ही होने वाला है और नयी खबर के मुताबिक है भी कुछ ऐसा ही.
कृति सेनन ने हाल ही में बताया है की वे 'मिमी' में एक सरोगेट मदर का किरदार निभाती दिखेंगी. उनका कहना था की वे फिल्म को लेकर काफी नर्वस हैं मगर साथ ही साथ एक्साइटेड भी हैं की वे कुछ नया और अलग करने जा रही हैं.
कृति ने कहा 'ये फिल्म आपको हंसाएगी भी और रुलाएगी भी, मैं अपनी पहली फीमेल सेंट्रिक फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर बेहद खुश हूँ'. बता दें की बॉलीवुड में सरोगासी का कांसेप्ट नया नहीं है इस सब्जेक्ट पर 'फिलहाल (2002)' और 'चोरी चोरी चुपके चुपके (2001)' जैसी फ़िल्में बन चुकी हैं.
गौरतलब है 'मिमी' मराठी फिल्म 'माला आई व्ह्हायची' से प्रेरित है. फिल्म को डायरेक्ट करेंगे लक्ष्मण उटेकर जो की कृति के साथ पहले 'लुक्का छुप्पी' में काम कर चुके हैं. फिल्म में कृति के साथ पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार निभाते नज़र आएँगे.
Thursday, September 05, 2019 14:11 IST