सलमान खान इंशाअल्लाह के बाद कह तो चुके की 'दिल में आता हूँ और ईद पर भी' मगर इसके बाद से वे फैन्स से कुछ नहीं कह पा रहे हैं की वे ईद पर लेकर क्या आएँगे, आएँगे भी या नहीं.
संजय लीला भंसाली की इंशाअल्लाह के बाद से ही सलमान खान को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी की सलमान किक 2 में दिख सकते हैं, फिर खबर आई की वे नो एंट्री के 2 लेकर आ सकते हैं फिर खबर आई की वे आनंद राय की कॉमेडी फिल्म में नज़र आ सकते हैं मगर इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई कन्फर्म खबर नहीं ये है.
सितम्बर शुरू हो चुका है और अब वक़्त भी बहुत कम है की किसी फिल्म को जल्दी से शूट किया जाए और अगले साल ईद पर रिलीज़ कर दिया जाए. ऐसे में सभी अटकलों को दरकिनार करते हुए खबर आ रही है की सलमान अपनी फिल्म दबंग 3 को ही कुछ महीने पोस्टपॉन करके अगले साल ईद पर रिलीज़ करने पर विचार कर रहे हैं.
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से लिखा- 'सुपरस्टार सलमान अब गंभीरता से अपने होम प्रोड्क्शन 'दबंग 3' को साल 2020 के ईद तक स्थगित करने पर विचार कर रहे हैं. वैसे तो फिल्म 20 दिसंबर, 2019 को रिलीज के लिए तैयार है' सूत्र ने कहा - 'यह एक गंभीर मुद्दा है जिस पर 'दबंग 3' के निर्देशक प्रभु देवा को विचार करने को कहा गया है".
अब इस कहानी में आगे क्या ट्विस्ट आएगा ये जानने के लिए हमें सलमान की औपचारिक घोषणा का इंतज़ार करना पड़ेगा. बता दें की दबंग 3 सलमान दबंग सीरीज की अगली इनस्टॉलमेंट है जिसे प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान इसमें फिर एक बार सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज़ खान, माही गिल और साथ ही किचा सुदीप और साईं मांजरेकर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.
Thursday, September 05, 2019 14:13 IST