फिल्म को डायरेक्ट किया है सनी देओल ने और उन्हें पता है करण को स्क्रीन पर कैसे प्रस्तुत करना है. ट्रेलर की शुरुआत में सहर सेठी जो की एक चुलबुली नौजवान लड़की है एडवेंचर स्पॉट्स पर निकलती है जहाँ करण सहगल उसका गाइड है, दोनों खूबसूरत वादियाँ में इस सफ़र के दौरान एक दूसरे के करीब आ जाते हैं.
ट्रिप ख़त्म होने पर सहर अपने घर चली जाती हैं और करण को जब एहसास होता है तो वो सहर से मिलता है और अपने प्यार का इज़हार करता है और फिर एक नया एडवेंचर शुरू होता है. फिल्म की लोकेशंस जो देखने से लद्दाख़ में नज़र आती हैं, बेहद खूबसूरत हैं और सीन्स को फिल्माया भी एकदम सही ढंग से गया है.
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvMVhXNDlHWVJ0SjA=
एक्टिंग की बात करें तो करण देओल की डायलाग डिलीवरी कुछ जगह कमज़ोर लगी है, ऐसा लगता है वे अपनी लाइन्स बस पढ़ रहे हैं, ट्रेलर के अंत में तो वे सनी देओल की ही तरह दहाड़ मारते भी नज़र आते हैं. सहर बम्बा अपने किरदार में जीवंत लगी हैं और स्क्रीन पर एन्जॉय करती नज़र आती हैं.
ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक बढ़िया है और कहानी को सूट करता है. फिल्म से कुछ और मिले न मिले आप सिनेमाहॉल में बैठे - बैठे ख़ूबसूरत वादियो के सफ़र पर ज़रूर चले जाएँगे. `पल पल दिल के पास` का निर्देशन किया है सनी देओल ने और निर्माता हैं जी स्टूडियोज सुर सनी साउंड्स लिमिटेड. फिल्म 20 सितम्बर को देखने को मिलेगी.