बॉलीवुड और दुनियाभर में अपनी मेहनत और एक्टिंग स्किल्स से अपना नाम बनाने वाले एक्टर राजकुमार राव के पिता सत्यपाल यादव का गुरूवार को 60 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.
राजकुमार के पिता सत्यपाल यादव ने गुरूवार को अस्पताल में अपनी आखिरी साँसें ली. गौरतलब है की वे काफी समय से बीमार चल रहे थे और पिछले 17 दिनों से अस्पताल में भरती थे.
आज सुबह उनका गुरुग्राम के मदनपुरी शमशानघाट में उनके रिश्तेदारों और बाकी जानकारों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. राजकुमार के पिता सत्यपाल यादव रेवेन्यु डिपार्टमेंट में सकारी कर्मचारी तैनात थे. उनके परिवार में पिता के साथ - साथ एक भाई अमित और बहन मौनिका भी हैं.
इससे पहले फिल्म 'न्यूटन' की शूटिंग के दौरान 2017 में राजकुमार की माता जी का भी देहांत हो गया था. राजकुमार अपनी मां के बेहद करीब थे और उनके जाने के बाद उन्होंने अपने नाम में एक एक्स्ट्रा 'M" भी जोड़ा था. ऐसे में अब राजकुमार के पिता का जाना उनके लिए बड़ा झटका है.
Saturday, September 07, 2019 13:38 IST