यशराज स्टूडियोज के साथ शाहरुख़ खान ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे', 'दिल तो पागल है', 'मोहब्बतें', 'वीर - ज़ारा', 'रब ने बना दी जोड़ी', 'जब तक है जान' जैसी सुपरहिट फ़िल्में दी हैं और फिल्मों से एक ब्रेक लेने के बाद आखिरकार शाहरुख़ खान एक बार फिर यशराज की ही फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं.
जी, दुनियाभर में शाहरुख़ खान के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है, 'जीरो' की असफलता के बाद शाहरुख़ खान का फिल्मों से लिया ब्रेक अब ख़त्म होने वाला है क्यूंकि सूत्रों की मानें तो शाहरुख़ खान ने यशराज बैनर की एक बड़ी एक्शन फिल्म साइन कर ली है जिसे 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है जैसी सुपरहिट फ़िल्में डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट करेंगे.
कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने एक एक्शन फिल्म करने की इच्छा भी जतायी थी और अब उन्हें एक बढ़िया स्क्रिप्ट भी मिल गयी है. यह पहला मौका होगा जब शाहरुख़ खान और अली अब्बास ज़फर साथ काम करेंगे. खबर है की यह फिल्म यशराज की अब तक की सबसे महँगी फिल्म होने वाली है जिसकी शूटिंग अगले साल से शुरू होगी.
अली अब्बास ज़फर और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के साथ आने को लेकर फैन्स बेहद उत्सुक हैं. बता दें की हवाओं में खबर ये भी है की ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि यशराज की ही 'धूम' फिल्म सीरीज का चौथा पार्ट यानी 'धूम 4' हो सकती है.
अब इस खबर में कितनी सच्चाई है कितनी नहीं ये भी जल्द ही साफ़ हो ही जाएगा. मगर शाहरुख़ खान का दोबारा परदे पर एक्शन करते देखने हुआ दिखना भी उनके फैन्स के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है. गौरतलब है की शाहरुख़ खान की आखिरी फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी थी, आनंद राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ ने भी काम किया था.
Saturday, September 07, 2019 13:39 IST