अक्षय के 52वें जन्मदिन पर 'पृथ्वीराज' का एनाउन्स्मेंट टीज़र रिलीज़!

Monday, September 09, 2019 12:39 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
अक्षय कुमार को बॉलीवुड में 27 साल से ऊपर हो चुके हैं और इन सालों में अक्षय ने कई बार साबित किया है की उनसे बड़ा खिलाड़ी बॉलीवुड में कोई नहीं है, अक्षय ने अपने एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से दर्शकों के दिलों पर सालों तक राज किया है और आज भी कर रहे हैं.

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार आज 52 साल के हो गए और उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर फैन्स की शुभकामनाओं की बाढ़ आ गयी है और अक्षय भी फैन्स को धन्यवाद कहते नहीं थक रहे लेकिन उनके इस जन्मदिन पर उन्हें और उनके फैन्स दोनों को सबसे बड़ा गिफ्ट दिया है यशराज फिल्म्स ने.

अक्षय की आगामी पीरियड ड्रामा `पृथ्वीराज` जो की भारत के प्रतापी राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है, उनके 52वें जन्मदिन पर इसका एनाउन्स्मेंट टीज़र यशराज फिल्म्स द्वारा जारी कर दिया गया है जिसे देख कर आपकी एक्साइटमेंट बढ़ने वाली है-

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvdXNYUElCeHRLR0U=

टीज़र में कोई डायलाग या किसी किरदार की झलक तो नहीं मिलती है लेकिन युद्ध के मैदान में सैनिकों के नेतृत्व करते पृथ्वीराज चौहान का वीएफऐक्स वर्ज़न देखने को मिलता है और बैकग्राउंड में राजसी भाषा में महाराजअधिराज पृथ्वीराज चौहान के पधारने की घोषणा सुनाई देती है जो की फिल्म की भव्यता दर्शाने के लिए काफी है. अक्षय ने फिल्म का पोस्टर अपने इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर किया-



बता दें की खबर ये भी है की फिल्म में पृथ्वीराज की रानी संयोगिता के किरदार में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर नज़र आएंगी. `पृथ्वीराज` को डायरेक्ट करेंगे चंद्रप्रकाश द्विवेदी और निर्माता हैं यशराज फिल्म्स. `पृथ्वीराज` अगले साल दिवाली पर रिलीज़ की जाएगी.

फ़िलहाल अक्षय कुमार की अगली फिल्म फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही `हाउसफुल 4` होगी जिसमे वे कृति सेनन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े और राना दग्गुबती के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएँगे. फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
तीन दिन बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'योद्धा' ने किया बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड दर्ज!

15 मार्च के दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फ़िल्म को बड़े पर्दे पर लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया था| पहले दिन मूवी की शुरुवात

Monday, March 18, 2024
'उल जलूल इश्क' फ़िल्म की रैपअप पार्टी में फातिमा और तमन्ना के ग्लैमरस का जलवा!

मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा निर्देशित फ़िल्म 'उल जलूल इश्क' का शूट पूरा हो गया है| इसमें फातिमा सना शेख और विजय

Monday, March 18, 2024
ज़ी5 ओरिजनल फ़िल्म 'स्टेट ऑफ सीज: टेम्पल अटैक' में अक्षय खन्ना निभाएंगे मुख्य भूमिका!

ज़ी5 को मूल कंटेंट बनाने के लिए जाना जाता है जो वास्तविक, प्रेरणादायक कहानियों से प्रेरित होती हैं। ऐसा ही एक उदाहरण 'सीज ऑफ़ स्टेट: 26/11' था...

Thursday, April 08, 2021
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सुनंदा शर्मा अभिनीत गाना 'बारिश की जाए' रिलीज हुआ!

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने काम से पूरी तरह से उत्साहित हैं और अपने हर प्रदर्शन के साथ अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करते हैं...

Saturday, March 27, 2021
ज़ी5 की फ़िल्म 'साइलेंस ... कैन यू हियर इट?' का धुंआधार ट्रेलर हुआ रिलीज़!

ज़ी5 एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म है जहाँ विभिन्न शैलियों में ओरिजनल कंटेंट का निर्माण किया जाता है। मंच द्वारा 2021 के पहले तिमाही में सात से अधिक शैलियों...

Tuesday, March 16, 2021