'कसौटी ज़िन्दगी की' में नयी कोमोलिका बनेगी ये एक्ट्रेस?

Monday, September 09, 2019 15:39 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
स्टार प्लस के हिट टीवी सीरियल 'कसौटी ज़िन्दगी की' ने सुर्खियाँ तब बटोरी थी जब मेकर्स ने कोमोलिका के किरदार में बिग बॉस की प्रतिभागी के तौर पर खूब चर्चे में रही टीवी अदाकारा हिना खान के नाम का ऐलान किया था. हिना खान की वजह से शो की टीआरपी भी काफी बढ़ गयी थी और उस किरदार में उनको काफी पसंद भी किया गया.

लेकिन, अगर सूत्रों के हवाले से आती खबर सच है तो जल्द ही आपको कसौटी ज़िन्दगी की में एक नयी कोमोलिका दिखने वाली है. जी, खबर है की हिना खान जल्द ही इस शो को अलविदा कहने वाली हैं क्यूंकि हिना अब टीवी छोड़ बॉलीवुड की तरफ बढ़ने का मन बना चुकी हैं और उन्होंने विक्रम भट्ट की एक फिल्म भी साइन कर ली है जिसका टाइटल है 'हैक्ड'.

अब इस वजह से हिना खान शो को बाय - बाय कहने वाली हैं जो की शो और शो के चाहने वालों के लिए बढ़िया खबर नहीं है. ख़बरों की मानें तो हिना की जगह लेंगी सीरियल 'टशन ए इश्क' की खूबसूरत अदाकारा जैसमीन भसीन. साथ ही इस रोल के लिए मधुरिमा तुली, रागिनी खन्ना और रिद्धि डोगरा के नामों पर भी विचार किया जा रहा है मगर जैसमीन का नाम फ़िलहाल सबसे आगे हैं.

अब इस रोल के लिए फाइनल किसे किया जाएगा ये तो अब तक तय नहीं हुआ है मगर एक चीज़ जो तय है वो ये की जो भी अभिनेत्री कोमोलिका का किरदार आगे निभाएगी उन मोहतरमा को मेहनत बहुत करनी पड़ेगी क्यूंकि हिना खान ने कोमोलिका का स्टैण्डर्ड इस शो में काफी बढ़ा दिया है और आगे भी इस किरदार से यही उम्मीद रहेगी.
नितांशी गोयल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में ब्लैक एंड गोल्ड गाउन में कैमरामैन को आर्षित किया!

समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म लापता लेडीज में फूल कुमारी के रूप में मशहूर नितांशी गोयल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल

Friday, May 16, 2025
अनुपम खेर ने कान्स में दिग्गज रॉबर्ट डी नीरो से फिर मुलाकात की!

दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो इस समय कान्स में हैं, जहाँ उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए मानद पाल्मे डी'ओर

Friday, May 16, 2025
सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में सखी एक हिट-एंड-रन केस में उलझी|

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' अपने भारतीय मध्यम वर्गीय परिवार के संघर्षों से लोगों का दिल जीत रहा

Friday, May 16, 2025
कानूनी विवाद के बाद 'भूल चुक माफ़' को सिनेमाघरों में रिलीज़ की नई तारीख़ मिली!

राजकुमार राव और वामिका गब्बी अभिनीत बहुप्रतीक्षित कॉमेडी-ड्रामा भूल चुक माफ़, कानूनी गतिरोध के बाद आखिरकार

Friday, May 16, 2025
फिल्म 'हाउसफुल 5' के न्यू सॉंग 'दिल ए नादान' ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!

लाल परी की धुनों पर दुनिया को नचाने के बाद, साजिद नाडियाडवाला ने इस गर्मी की सबसे बड़ी मनोरंजक फिल्म हाउसफुल 5 का

Friday, May 16, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT