बता दें की 2.0 को चाइना में लगभग 50000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है मगर फिर भी फिल्म कोई कमाल दिखाने में असफल नज़र आती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 1.4 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 10 करोड़ रुपये का बिज़नस किया, दुसरे और तीसरे दिन फिल्म का बिज़नस रहा 720000 और 390000 डॉलर्स यानी लगभग 7.9 करोड़ रूपए, इस हिसाब से कुल वीकेंड कलेक्शन रहा 2.48 मिलियन डॉलर्स यानी 18 करोड़ रुपये.
यह फिल्म पहले चाइना में 12 जुलाई को रिलीज़ की जानी थी मगर डिज्नी की द लायन किंग की वजह से इसे टाल दिया गया था. फिल्म को चाइना में रिलीज़ करने वाली कंपनी HY मीडिया ने इससे पहले अक्षय कुमार की 'पैडमैन' को भी चाइना में रिलीज़ किया था जिससे उन्हें नुक्सान हुआ था और इस कारण 2.0 की रिलीज़ को सितम्बर तक टाल दिया गया था.
2.0 के पहले वीकेंड के आकड़ों को देखते हुए यही लग रहा है की HY मीडिया को फिर एक बार इस फिल्म से भारी नुक्सान उठाना पड़ेगा. क्यूंकि सूत्रों की मानें तो फिल्म को चाइना में कम से कम 25 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 180 करोड़ का कारोबार करना पड़ेगा वरना फिल्म फ्लॉप मानी जाएगी और शुरूआती आंकड़े देखते हुए 25 मिलियन तो क्या 5 मिलियन भी फिल्म के लिए मुश्किल दिखाई देता है.
2.0 साल 2010 में आई फिल्म 'एन्थिरान' का सिक्वेल है, शंकर के निर्देशन में बनी 2.0 में रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ - साथ एमी जैकसन भी अहम् किरदार निभाती दिखी थी.