'साहो' के मेकिंग विडियो में देखिये कैसे बनी ये ग्रैंड एक्शन फिल्म

Tuesday, September 10, 2019 12:45 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर बहुचर्चित फिल्म 'साहो' का इंतज़ार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे, फिल्म की कहानी चाहे क्रिटिक्स और फैन्स को उतनी पसंद नहीं आई हो मगर इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है की 'साहो' में हमें ग्राउंड ब्रेकिंग एक्शन देखने को मिला था.

इस फिल्म के एक्शन सीन्स फिल्माने के लिए फिल्म की टीम, हॉलीवुड स्टंट डायरेक्टर्स, एक्टर्स और फिल्म से जुड़े हर एक व्यक्ति को कितनी मेहनत करनी पड़ी थी ये आपको देखने को मिलेगा 'साहो' के मेकिंग विडियो में.

प्रभास ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर यह विडियो शेयर किया जिसमे 'साहो' के ग्रैंड एक्शन सीन्स किस तरह फिल्माए गए ये देखने को मिल रहा है. फिल्म बनाने में डायरेक्टर सुजीत और मेकर्स को किन - किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और किस तरह एक बड़ी टीम ने मिलकर साहो को मुमकिन बनाया ये देख कर आप हैरान रह जाएँगे. देखिये-



फिल्म के एक - एक पहलु को को दर्शाता यह विडियो काफी इंटरेस्टिंग है, खासकर यह देखना की कैसे डायरेक्टर सुजीत ने इस फिल्म में एक्शन और रोमांस को साथ - साथ पेश किया.

बता दें की 'सहो' में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा चंकी पाण्डेय, अरुण विजय, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, मंदिर बेदी, मुरली शर्मा और वेनेला किशोर भी अहम् भूमिकाओं में दिखे थे. फिल्म का निर्देशन किया है सुजीत ने और निर्माता हैं युवी क्रीएशंस और टी सीरीज. 350 करोड़ के बजट पर बनी अब तक दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा का बिज़नस कर चुकी है.
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
टीवी स्टार सिद्धार्थ और सुमेध करेंगे ITA अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) 2024 की रात पूरी तरह से ग्लैमर, मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरी थी, जिसमें टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन टेलेंटस का जश्न मनाया गया। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म

Tuesday, December 24, 2024
बिग बी से लेकर अक्षय तक सभी मशहूर हस्तियों ने दी श्याम बेनेगल को विनम्र श्रद्धांजलि!

बीती रात भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय फिल्म निर्माता, लेखक और निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। अपनी जिंदगी के 90 साल पुरे कर चुके श्याम बेनेगल काफी समय से किडनी की एक जानलेवा

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT