टी सीरीज के संस्थापक, म्यूजिक और बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज रहे गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगल' बनने की चर्चा होते हुए 1 साल से ऊपर हो चुका है. पहले खबर थी की फिल्म में आमिर खान हो सकते हैं, फिर खबर आई की फिल्म में अक्षय कुमार हो सकते हैं जिनका गुलशन कुमार के रूप में एक पोस्टर भी जारी किया गया मगर फिर अक्षय के साथ भी फिल्म आगे नही बढ़ पायी और ठप हो गयी.
अब 1 साल बाद फिल्म की मेकिंग में एक नया मोड़ आया है, खबर है की मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 'मोगल' फिर एक बार साइन कर ली है जिसे वे प्रोड्यूस भी करेंगे. सिर्फ यही नहीं आमिर ने इससे पहले यह फिल्म छोड़ने का कारण भी बताया है.
फिल्म के निर्देशक रहे सुभाष कपूर पर मीटू मूवमेंट के तेहत कई महिलाओं ने सेक्शुअल हर्रेस्मेंट के आरोप लगाए थे जिसके बाद फिल्म बंद हो गयी थी.जीस पर आमिर का कहना था की
'मेरी वजह से एक शख्स की नौकरी खतरे में थीं. मेरे लिए सोन मुश्किल हो रहा था. फिर मैंने और किरण ने फैसला किया की हम उन औरतों से मिलेंगे और बात करेंगें जिन्होंने सुभाष के साथ पिछले 5-6 सालों में काम किया हो. एक भी औरत ऐसी नहीं थी जिसने सुभाष के बारे में कुछ भी गलत कहा हो. सभी का कहना ये था कि सुभाष काम करने के दौरान उनका काफी खयाल भी रखते थे. मुझे इस केस के बारे में ज्यादा नहीं पता पर इससे किसी को भी दोषी नहीं ठहराया जा सकता. हमने काफी सोचा फिर IFTDA को लिखा कि हम सुभाष के साथ इस फिल्म में काम करने पर फिर से सोच रहे हैं'
मगर अब आखिरकार ये फिल्म आगे बढ़ रही है और आमिर के फैन्स के लिए ये एक्साइटिंग न्यूज़ है, आमिर हमे उनकी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'जो की हॉलीवुड फिल्म 'फोर्रेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है इसके बाद गुलशन कुमार के जीवन और कामयाबी पर आधारित फिल्म 'मोगल' में नज़र आएँगे.
फिल्म में आमिर के साथ - साथ गुलशन ग्रोवर, विक्रम गोखले, फैसल खान, दिव्या दत्ता, मौनी रॉय के नज़र आने की भी खबर है.
गौरतलब है की गुलशन कुमार टी सीरीज के संस्थापक थे जिन्होंने टी सीरीज जैसी म्यूजिक और प्रोडक्शन कंपनी को एक बहुत बड़े मकाम पर पहुँचाया था. फिरौती न देने पर अंडरवर्ल्ड के गैंगस्टार्स द्वारा 1997 में उनकी हत्या कर दी गयी थी. बता दें की आमिर फ़िलहाल अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में व्यस्त हैं जिसके बाद वे इस बायोपिक की शूटिंग शुरू कर सकते हैं .
Tuesday, September 10, 2019 12:46 IST