गुलशन कुमार बायोपिक 'मोगल' में लौटे आमिर खान

Tuesday, September 10, 2019 12:46 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
टी सीरीज के संस्थापक, म्यूजिक और बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज रहे गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगल' बनने की चर्चा होते हुए 1 साल से ऊपर हो चुका है. पहले खबर थी की फिल्म में आमिर खान हो सकते हैं, फिर खबर आई की फिल्म में अक्षय कुमार हो सकते हैं जिनका गुलशन कुमार के रूप में एक पोस्टर भी जारी किया गया मगर फिर अक्षय के साथ भी फिल्म आगे नही बढ़ पायी और ठप हो गयी.

अब 1 साल बाद फिल्म की मेकिंग में एक नया मोड़ आया है, खबर है की मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 'मोगल' फिर एक बार साइन कर ली है जिसे वे प्रोड्यूस भी करेंगे. सिर्फ यही नहीं आमिर ने इससे पहले यह फिल्म छोड़ने का कारण भी बताया है.

फिल्म के निर्देशक रहे सुभाष कपूर पर मीटू मूवमेंट के तेहत कई महिलाओं ने सेक्शुअल हर्रेस्मेंट के आरोप लगाए थे जिसके बाद फिल्म बंद हो गयी थी.जीस पर आमिर का कहना था की

'मेरी वजह से एक शख्स की नौकरी खतरे में थीं. मेरे लिए सोन मुश्किल हो रहा था. फिर मैंने और किरण ने फैसला किया की हम उन औरतों से मिलेंगे और बात करेंगें जिन्होंने सुभाष के साथ पिछले 5-6 सालों में काम किया हो. एक भी औरत ऐसी नहीं थी जिसने सुभाष के बारे में कुछ भी गलत कहा हो. सभी का कहना ये था कि सुभाष काम करने के दौरान उनका काफी खयाल भी रखते थे. मुझे इस केस के बारे में ज्यादा नहीं पता पर इससे किसी को भी दोषी नहीं ठहराया जा सकता. हमने काफी सोचा फिर IFTDA को लिखा कि हम सुभाष के साथ इस फिल्म में काम करने पर फिर से सोच रहे हैं'

मगर अब आखिरकार ये फिल्म आगे बढ़ रही है और आमिर के फैन्स के लिए ये एक्साइटिंग न्यूज़ है, आमिर हमे उनकी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'जो की हॉलीवुड फिल्म 'फोर्रेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है इसके बाद गुलशन कुमार के जीवन और कामयाबी पर आधारित फिल्म 'मोगल' में नज़र आएँगे.

फिल्म में आमिर के साथ - साथ गुलशन ग्रोवर, विक्रम गोखले, फैसल खान, दिव्या दत्ता, मौनी रॉय के नज़र आने की भी खबर है.

गौरतलब है की गुलशन कुमार टी सीरीज के संस्थापक थे जिन्होंने टी सीरीज जैसी म्यूजिक और प्रोडक्शन कंपनी को एक बहुत बड़े मकाम पर पहुँचाया था. फिरौती न देने पर अंडरवर्ल्ड के गैंगस्टार्स द्वारा 1997 में उनकी हत्या कर दी गयी थी. बता दें की आमिर फ़िलहाल अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में व्यस्त हैं जिसके बाद वे इस बायोपिक की शूटिंग शुरू कर सकते हैं .
पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर में माधव मिश्रा के रूप में वापिस, ट्रेलर आउट!

हर कहानी के दो पहलू होते हैं, पर सच का सिर्फ़ एक ही होता है! कोर्ट में सुनवाई चल रही है क्योंकि जियो हॉटस्टार ने अपने

Thursday, May 15, 2025
विराट कोहली के संन्यास पर एक बार फिर दिया पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेहतरीन जवाब!

विराट कोहली ने 12 मई को इन्स्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की, जिसको देखने के बाद हर क्रिकेट प्रेमी उदास और नाखुश

Thursday, May 15, 2025
अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन ने कराटे किड: लीजेंड्स के हिंदी संस्करण को अपनी आवाज दी!

एक अभूतपूर्व सिनेमाई क्षण में, अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन ने पहली बार साथ मिलकर आगामी एक्शन से भरपूर

Thursday, May 15, 2025
सलमा हायेक ने 58 साल की उम्र में स्पोर्ट्स स्विमसूट फोटोशूट में हॉट लुक से फैन्स को हैरान किया!

हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सलमा हायेक उम्र बढ़ने का मतलब फिर से परिभाषित कर रही हैं। 58 साल की उम्र में, अभिनेत्री ने

Wednesday, May 14, 2025
पूनम पांडे के बोल्ड ग्लैमरस लुक ने फिर किया सोशल मीडिया को हैंग|

सोश्ल मीडिया सनसनी पूनम पांडे हमेशा ही अपनी हॉट और सेक्सी फोटो, वीडियो के द्वारा फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ाने का

Wednesday, May 14, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT