ऐसी रही अक्षय खन्ना - ऋचा चड्ढा की 'सेक्शन 375' की ओपनिंग

Monday, September 16, 2019 13:05 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा स्टारर 'सेक्शन 375' ने रिलीज़ होने से पहले अपने ट्रेलर के ज़रिये तारीफ बटोरी और रिलीज़ होने के बाद फिल्म ने भी तारीफ बटोरी है, अब देखना यह है की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई कितनी की है.

सेक्शन 375 की रिलीज़ होने से पहले ज्यादा पब्लिसिटी नहीं की गयी, न ही फिल्म का ख़ास प्रमोशन किया गया है ऐसे में जो भी कमाइ हुई है वो वर्ड ऑफ़ माउथ पर हुई है और आगे भी अगर बढ़ेगी तो वर्ड ऑफ़ माउथ के ज़रिये ही बढ़ेगी.

फ़िलहाल आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो पहले दिन अजय बहल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.45 करोड़ रूपए की कमाई की है, जो की ट्रेड पंडितों के अनुमान के मुताबिक ही एक धीमी शुरुआत है.

फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शक दोनों से ही अपने कंटेंट के लिए तारीफ मिल रही है ऐसे में फिल्म के बिज़नस में आज और कल में थोडा बहुत उछाल तो आना चाहिए मगर फिल्म की मास अपील कम होने की वजह और कंटेंट अपील एडल्ट होने की वजह से ये उछाल ज्यादा बड़ी होगी ये नहीं कहा जा सकता है. 'ड्रीम गर्ल' और 'छिछोरे' जैसी फ़िल्में भी, सेक्शन 375 के लिए बड़ी रुकावटें हैं.

बता दें की सेक्शन 375 में अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा के साथ - साथ राहुल भाट, मीरा चोपडा, कृतिका देसाई, कुमुद मिश्रा और अतुल कुलकर्णी भी अहम किरदारों में नज़र आये हैं. फिल्म का निर्देशन किया है अजय बहल ने व निर्माता हैं पैनोरमा स्टूडियोज और टी सिरीज़.
ख़ुशी कपूर ने अपने मिस्ट्री मैन की पोस्ट से सोश्ल मीडिया पर मचाई खलबली!

अपनी आगामी परियोजनाओं की तैयारी करते हुए, अभिनेत्री ख़ुशी कपूर ने एक रहस्यमयी इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ इंटरनेट

Saturday, February 01, 2025
पत्रलेखा और राजकुमार राव ने अपना प्रोडक्शन हाउस 'कैंपा फिल्म्स' लॉन्च किया!

भारतीय अभिनेता पत्रलेखा और राजकुमार राव ने आधिकारिक तौर पर अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस, कैंपा फिल्म्स लॉन्च

Saturday, February 01, 2025
स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' की लीड वैभवी हंकारे उर्फ तेजस्विनी की खुशी का ठिकाना नहीं, रेखा जी संग स्क्रीन शेयर करने को बताया सपने जैसा!

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' के फैंस के लिए जबरदस्त ट्रीट आने वाली है, क्योंकि शो में एक नया ट्विस्ट

Saturday, February 01, 2025
'स्क्विड गेम सीजन 3': नेटफ्लिक्स ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए दी रिलीज़ की जानकारी!

'स्क्विड गेम 2' में खेल के अंदर की राजनीति बहुत ही अहम रोल अदा करती है| निर्देशक ह्वांग डोंग-ह्युक ने इस बार खेलों

Friday, January 31, 2025
बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी अथिया शेट्टी को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने दी ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ!

हिंदी सिनेमा की युवा अभिनेत्री अथिया शेट्टी इस समय मातृ रूप में अपनी सेवा देने के लिए बिल्कुल रेडी हैं| हाल ही में उन्होंने

Thursday, January 30, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT