ब्रिटिश अखबार, 'द गार्डियन' ने हाल ही में इस सदी की 100 बेहतरीन फिल्मों की एक सूची जारी की है, जसमे दुनिया भर की बेहतरीन फिल्मों में फिल्म बॉलीवुड भी है, जिसका नाम है 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर'. जी हाँ, अनुराग कश्यप की यह फिल्म द गार्डियन की 100 बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में 59वें स्थान पर है.
यहाँ बता दें की यह फिल्म इस लिस्ट की अकेली भारतीय फिल्म है. अनुराग कश्यप को भी इस खबर से बहुत ख़ुशी हुई और उन्होंने अपनी ये ख़ुशी अपने फैन्स के साथ इन्स्टाग्राम पर शेयर की-
द गार्डियन ने इस लिस्ट में 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' की हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार ऑस्कर विजेता फिल्म 'द गॉडफ़ादर' से तुलना की है. बता दें की गैंग्स ऑफ़ वासेपुर को 2 पार्ट्स में बनाया गया था. पहले पार्ट में मनोज बाजपाई मुख्या भूमिका में थे और दुसरे पार्ट में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी.
इसी फिल्म से नवाज़ुद्दीन को फैज़ल खान का किरदार निभाने के लिए नेशनल फेम मिला था और उनका डिमांड रातों रात इंडस्ट्री में चरम पर पहुँच गयी थी. गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में जयदीप अहलावत, हुमा कुरैशी, तिग्मांशु धुलिया, विनीत कुमार सिंह, पियूष मिश्र, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा और रेम्मा सेन भी अहम् भूमिकाओं में दिखे थे.