पिछले साल आई सुपरहिट हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' से राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर को एक ब्लॉकबस्टर तो मिली ही इसके साथ ही बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी का जौनर फिर एक बार पुनर्जीवित हो गया और अब कई और फ़िल्में इस जौनर पर बनायी जा रही हैं और जल्द ही हमें दखने को मिलेंगी.
फ़िलहाल राजकुमार और श्रद्धा के फैन्स के लिए एक बढ़िया खबर है, कुछ वक़्त पहले खबर आई थी की 'स्त्री' का पार्ट 2 बनाया जाएगा, फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई देखते हुए ये होना लाज़मी भी था क्यूंकि अगर आपको फिल्म की एंडिंग याद हो तो श्रद्धा कपूर का किरदार 'स्त्री' की शक्तियां लेकर अपने रास्ते पर आगे बढ़ जाता है जो की एक सिक्वल की तरफ इशारा था.
लेकिन बढ़िया खबर ये नही है, बढ़िया खबर ये है की 'स्त्री' का एक नहीं बल्कि '2' और पार्ट हमें देखने को मिलेंगे. जी, फिल्म के निर्माताओं 'राज एंड डीके' ये यह बात कन्फर्म की है स्त्री, एक ट्राइलॉजी बनेगी जिसका दूसरा और तीसरा पार्ट भी जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगा.
इस खबर से राज कुमार और श्रद्धा के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं और हों भी क्यों न खबर ही कुछ ऐसी है. बता दें की 35 करोड़ के बजट पर बनी 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म में राजकुमार और श्रद्धा के साथ ही पंकज त्रिपाठी, अपर्शक्ति खुर्राना, अभिषेक बनर्जी, फ्लोरा सैनी और विजय राज़ भी नज़र आये थे. फिल्म के निर्देशक थे अमर कौशिक और निर्माता हैं मैडोक फिल्म्स व डी2आर फिल्म्स.
फ़िल्मी परदे पर राजकुमार जल्द ही अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म 'मेड इन चाइना' में नज़र आएँगे, फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होगी. वहीँ श्रद्धा कपूर जल्द ही वरुण धवन के साथ 'स्ट्रीट डांसर' में नज़र आएंगी. फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज़ होगी.
Tuesday, September 17, 2019 10:56 IST