राजकुमार और श्रद्धा की स्त्री के बनेंगे 2 और पार्ट!

Tuesday, September 17, 2019 10:56 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
पिछले साल आई सुपरहिट हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' से राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर को एक ब्लॉकबस्टर तो मिली ही इसके साथ ही बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी का जौनर फिर एक बार पुनर्जीवित हो गया और अब कई और फ़िल्में इस जौनर पर बनायी जा रही हैं और जल्द ही हमें दखने को मिलेंगी.

फ़िलहाल राजकुमार और श्रद्धा के फैन्स के लिए एक बढ़िया खबर है, कुछ वक़्त पहले खबर आई थी की 'स्त्री' का पार्ट 2 बनाया जाएगा, फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई देखते हुए ये होना लाज़मी भी था क्यूंकि अगर आपको फिल्म की एंडिंग याद हो तो श्रद्धा कपूर का किरदार 'स्त्री' की शक्तियां लेकर अपने रास्ते पर आगे बढ़ जाता है जो की एक सिक्वल की तरफ इशारा था.

लेकिन बढ़िया खबर ये नही है, बढ़िया खबर ये है की 'स्त्री' का एक नहीं बल्कि '2' और पार्ट हमें देखने को मिलेंगे. जी, फिल्म के निर्माताओं 'राज एंड डीके' ये यह बात कन्फर्म की है स्त्री, एक ट्राइलॉजी बनेगी जिसका दूसरा और तीसरा पार्ट भी जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगा.

इस खबर से राज कुमार और श्रद्धा के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं और हों भी क्यों न खबर ही कुछ ऐसी है. बता दें की 35 करोड़ के बजट पर बनी 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म में राजकुमार और श्रद्धा के साथ ही पंकज त्रिपाठी, अपर्शक्ति खुर्राना, अभिषेक बनर्जी, फ्लोरा सैनी और विजय राज़ भी नज़र आये थे. फिल्म के निर्देशक थे अमर कौशिक और निर्माता हैं मैडोक फिल्म्स व डी2आर फिल्म्स.

फ़िल्मी परदे पर राजकुमार जल्द ही अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म 'मेड इन चाइना' में नज़र आएँगे, फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होगी. वहीँ श्रद्धा कपूर जल्द ही वरुण धवन के साथ 'स्ट्रीट डांसर' में नज़र आएंगी. फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज़ होगी.
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस से भरा हुआ 'बराबरी वाला प्यार' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने पेश कर

Tuesday, July 15, 2025
आखिर क्यों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट के दिन रश्मिका और आयुष्मान स्टारर 'थामा' का टीज़र लॉन्च होगा?

ओमान के खूबसूरत नज़ारों में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के बाद, रश्मिका मंदाना तेज़ी से काम पर लौट आई थी। लोकप्रिय

Tuesday, July 15, 2025