`मेड इन चाइना` इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसके ट्रेलर का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और ट्रेलर इन सभी उम्मीदों पर खरा उतरता भी नज़र आ रहा है.
मेड इन चाइना, कहानी है, रघु की (राजकुमार राव) जो की एक छोटा सा बिजनेसमैन हैं और अलग - अलग कामों में अपना हाथ आजमा के देख चुका है, वह एक दिन एक बड़ा बिज़नसमन बनना चाहता है और अपना बिज़नस बढाने के लिए चाइना जाता है, जहाँ उसे एक चमत्कारी सूप का नुस्खा मिलता है जो की मर्दों की सेक्शुअल पॉवर बढाता है.
इसके बाद रघु की मुलाकात होती है डॉक्टर वर्धि से (बोमन ईरानी) जो की एक सेक्सोलोजिस्ट हैं. रघु, डॉक्टर वर्धि के साथ मिलकर इस चमत्कारी सूप को उनके पेशेंट्स को बेचना शुरु करता है और शुरु होता है रघु का एक बड़ा बिज़नसमैन बनने का मजेदार सफ़र. ट्रेलर शानदार है और मजेदार डायलॉग्स से भरा हुआ है जिसे देख कर आप फिल्म देखने ज़रूर जाएँगे. देखिये -
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvZUE2UEZuU0hvLUU=
ट्रेलर में परेश रावल का किरदार काफी स्टाइलिश है जो की रघु का मेंटर है और उसे समय - समय पर सही सलाह देता नज़र आता है. मौनी रॉय रघु की पत्नी `रुक्मिणी` के रोल में बढ़िया दिख रही हैं और गजराज राव का किरदार भी इंटरेस्टिंग नज़र आ रहा है. फिल्म में इन सभी के साथ ही सुमीत व्यास और अमायरा दस्तूर भी नज़र आएँगे
ट्रेलर बहुत ही मजेदार है और इसे देख कर तो यही लगता है की इस दिवाली ऑडियंस की भी दिवाली होने वाली है. मेड इन चाइना का निर्देशन किया है मिखिल मुसले ने और निर्माता हैं दिनेश विजन. फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी.