काफी समय से चर्चा चल रही है की 'दंगल' और 'छिछोरे' फेम नितेश तिवारी, भारत के घर - घर सुनी और देखी जाने वाली महागाथा 'रामायण' पर आधारित एक बॉलीवुड फिल्म बनाने की तयारी में हैं जो की भारत की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी.
नितेश तिवारी इस इल्म को एक बेहद ग्रैंड स्केल पर बनाने की तयारी में हैं और इसका बजट 600 करोड़ के आस पास होगा, जिसका मतलब है ये फिल्म भारत की सबसे बड़ी फिल्म होगी, अब ये सब सुन कर कोई भी बॉलीवुड फैन उत्सुक हो जाएगा और अगर इस पर आपसे ये भी कहा जाए की इस फिल्म में 'बाहुबली प्रभास भी नज़र आएँगे तो?
जी हाँ, खबर है की 'रामायण' में रावण के किरदार और कोई नहीं बल्कि प्रभास नज़र आ सकते हैं. मेकर्स का ये मानना है की प्रभास रावण के किरदार में जान डाल देंगे और बाहुबली में प्रभास की एक्टिंग और उनकी पर्सनालिटी देखते हुए इस बात में कोई शक नहीं है की प्रभास इस रोल के लिए परफेक्ट साबित होंगे.
खबर है की इस किरदार के लिए फ़िलहाल प्रभास से बात चल रही है और प्रभास और उनकी टीम ने इस पर कोई फैसला लेने के लिए समय माँगा है. हालांकि ये सब अभी तक सिर्फ हवाओं में फैली ख़बरें ही हैं और अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है.
लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है या कितनी जल्द ही वक़्त बता ही देगा. रामायण का निर्देशन नितेश तिवारी ही करेंगे और फिल्म के निर्माता होंगे मधु मंटेना, अल्लू अरविन्द और नामित मल्होत्रा.
Wednesday, September 18, 2019 16:39 IST