'सुपर 30' और 'बाटला हाउस' जैसी क्रिटीकल एक्लेम पाने वाली फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने वाली अदाकारा, मृणाल ठाकुर और 'लैला मजनू' में अपनी एक्टिंग से तारीफ बटोरने वाली एक्टर अविनाश तिवारी, हमें नेटफ्लिक्स की 'घोस्ट स्टोरीज़' में एक साथ नज़र आने वाले हैं.
नेटफ्लिक्स की 'घोस्ट स्टोरीज़' 4 शॉर्ट हॉरर फिल्मों का मिश्रण होगी जिन्हें चार अलग - अलग बॉलीवुड निर्देशक डायरेक्ट करेंगे, करण जोहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बैनर्जी.
बता दें की ये चारों निर्देशक इससे पहले भी नेटफ्लिक्स की 'लस्ट स्टोरीज' में एक साथ काम कर चुके हैं और यह दूसरी बार है जब ये दिग्गज डायरेक्टर्स फिर एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
गौरतलब है की अविनाश तिवारी और मृणाल ठाकुर, करण जोहर द्वारा निर्देशित घोस्ट स्टोरीज़ की कहानी में मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएँगे. घोस्ट स्टोरीज़ पर बात करते हुए कुछ वाट पहले करण जोहर ने यह भी कहा था ये उनके लिए ये एक नया एक्सपीरियंस रहेगा क्यूंकि उन्होने पहले कभी हॉरर जौनर पर कुछ डायरेक्ट नहीं किया है और इसीलिए वे 'घोस्ट स्टोरीज़' को लेकर बेहद उत्सुक भी हैं.
घोस्ट स्टोरीज को नेटफ्लिक्स और आरएसवीपी पिक्चर्स मिल कर प्रोड्यूस करेंगे. इसकी शूटिंग भी शुरु हो चुकी है और जल्द ही ये हमें नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी
Thursday, September 19, 2019 14:15 IST