मिलिए 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की कास्ट से!

Thursday, September 19, 2019 14:16 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
आयुष्मान खुर्राना और भूमि पेड्नेकर की 2017 में आई रोमांटिक - कॉमेडी फिल्म `शुभ मंगल सावधान` के सिक्वल `शुभ मंगल ज़्यादा सावधान` के निर्माताओं ने आपकी एक्साइटमेंट बढाने के लिए फिल्म की पूरी कास्ट का एनिमेटेड मोशन पोस्टर व इंट्रोडक्शन विडियो जारी किया गया है.

इस बार भी फिल्म में मुख्य भूमिका में आयुष्मान खुर्राना ही नज़र आएँगे. यह फिल्म समलैंगिकता पर आधारित एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है जिसमे आयुष्मान एक समलैंगिक पुरुष के किरदार में दिख्नेगे, और इस कारण फैन्स ये जान्ने के लिए उतावले हुए जा रहे थे की आखिर आयुष्मान किस लड़के को रोमांस करेंगे, और इसक जवाब हमें आखिर इस पोस्टर से मिल गया है.

आयुष्मान इस बार फिल्म में `जीतेंद्र कुमार` उर्फ़ जीतू भैया के साथ नज़र आएँगे. जी हाँ, वेब सीरीज के सुपरस्टार कहे जाने वाले जीतेंद्र और आयुष्मान इस मोशन पोस्टर में दुल्हों के रूप में नज़र आ रहे हैं. बता दें की जीतेंद्र, `द वायरल फीवर` के कॉमेडी वीडियोज़ और वेब सीरीज से ज़रिये, जीतू भैया, मुन्ना जज्बाती, और अर्जुन केजरीवाल के किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं. उनका फिल्म से जुड़ना युवाओं को फिल्म के साथ जोड़ने का काम करेगा. आयुष्मान ने पोस्टर अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया-



फिल्म की कास्ट का एक इंट्रोडक्शन विडियो भी जारी किया गया है जिसमे फिल्म के सभी किरदार एनिमेटेड वर्ज़न में गोभी से खेलते नज़र आ रहे हैं, गजराज राव हमें `शंकर त्रिपाठी` के किरदार में, नीना गुप्ता उनकी पत्नी `सुनैना त्रिपाठी`, पंखुड़ी अवस्थी, इनकी होने वाली बहु `कुसुम`, जीतेंद्र कुमार, शंकर और सुनैना त्रिपाठी के बेटे `अमन त्रिपाठी` और आयुष्मान खुर्राना `कार्तिक सिंह` के किरदार में दिखेंगे.

विडियो काफी इंटरेस्टिंग है, और आयुष्मान व जीतेंद्र के किरदार हमें प्यार में नज़र आ रहे हैं जिसके कारण जीतेंद्र उर्फ़ अमन त्रिपाठी का परिवार खुश नज़र नही रहा है. देखिये -

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvOXF1c3c3Skdpakk=

गजराज राव, नीना गुप्ता इस बार भी फिल्म में वापसी करेंगे और साथ ही टीवी स्टार पंखुड़ी अवस्थी, मानवी गग्रू, मनुरिशी चड्ढा, सुनीता राजवर और नीरज सिंह भी इस बार अहम् किरदारों में नज़र आएँगे.

फिल्म का निर्देशन किया है हितेश केवल्य ने और निर्माता हैं आनंद राय और भूषण कुमार. शुभ मंगल ज्यादा सावधान, अगले साल 13 मार्च को रिलीज़ होगी.
निक्की तंबोली के न्यू कामुक बोल्ड फोटोशूट ने इंस्टाग्राम पर मचाई सनसनी!

जब से निक्की तंबोली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकली हैं, तभी से वह खूब सुर्खियों में चल रही हैं| हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम

Tuesday, May 13, 2025
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज के साथ अवनीत कौर की सादगी वायरल!

भारतीय युवा मॉडल अवनीत कौर के हॉट और सेक्सी वीडियो हर दिन लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं| आए दिन उनकी बोल्ड

Tuesday, May 13, 2025
मलाइका अरोड़ा ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के हॉप इंडिया सीज़न 2 के जजिंग पैनल में रखा अपना दृष्टिकोण!

अमेज़न की मुफ़्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर, एक बार फिर स्क्रीन पर अपनी तरह की अनूठी हिप हॉप

Tuesday, May 13, 2025
शाहरुख खान स्टारर 'किंग' फिल्म में इस अहम भूमिका के लिए हुई अनिल कपूर की एंट्री!

बॉलीवुड के किंग कहें जाने वाले अभिनेता आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं| इस स्टार के फैन्स उनके काम के ही नही बल्कि उनकी

Tuesday, May 13, 2025
प्रभास स्टारर 'फौजी' लोगों में देशभक्ति की भावना भरने, इस दिन हो रही है बड़े पर्दे पर रिलीज़!

बाहुबली स्टार प्रभास के फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है, उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'फौजी' से संबंधित एक

Tuesday, May 13, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT