स्टारप्लस अपने दर्शकों को दो अनूठी ताकतों और देवताओं की मित्रता की ऐसी कहानी दिखाने को तैयार है, जो पहले कभी नहीं सुनी गयी। ये दो देवता हैं हिन्दू धर्म के शिव और विष्णु। भारतीय टेलीविजन के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जहां एक शो में दो देवताओं की मित्रता की कहानी दिखायी जायेगी और प्रकृति का संतुलन बना रहेगा।
इस अनूठी प्रस्तुति के साथ, स्टारप्लस खूबसूरत 8डी गीतों के साथ भक्ति के नये सुर छेड़ने वाले हैं। ये दो-तीन मनमोहक ट्रैक शिव और विष्णु को समर्पित होंगे। मायथोलॉजी को एक नया दृष्टिकोण देने के लिये मशहूर इस चैनल ने महान गायक सोनू निगम को इस ट्रैक में अपनी आवाज देने के लिये शामिल किया है। इस गीत को दिल को छू लेने वाले बोलों के साथ काफी खूबसूरती से तैयार किया गया। ऐसे में सोनू निगम से बेहतर आवाज भला कौन हो सकती है जो भगवान विष्णु के लिये गा सके। इस ट्रैक को पुनीत दीक्षित ने कंपोज किया है, जिन्होंने कई सारे टेलीविजन शोज़ के लिये गाने तैयार किये हैं। साथ ही यह पहली बार है कि सोनू निगम ने 8डी ऑडियो ट्रैक में कोई गाना रिकॉर्ड किया है।
दरअसल, 8डी एक इफेकट है जिसे एक स्टीरियो ट्रैक के लिये इस्तेमाल किया जाता है, जहां गानों को स्पेशल रिवर्ब के साथ एडिट किया जाता है। और उन्हें इस तहर से मिक्स किया जाता है कि ऐसा लगता है कि ऑडियो आपके इर्द-गिर्द घूम रहा है। इस अनुभव को केवल हेडफोन लगाने के बाद ही लिया जा सकता है। यह 360 डिग्री स्पेस का एक इल्यूजन तैयार करता है। इस शो के मेकर्स ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ाने के लिये इस खास ऑडियो टेक्नोलॉजी को चुना है। इसकी वजह है कि वो दो हिन्दू देवताओं की अनसुनी कहानी सुनाने को तैयार हैं।
'नम:- अनंत मित्रता महा कथा' जल्द ही प्रसारित होगा स्टारप्लस पर!
Friday, September 20, 2019 14:01 IST