प्रस्थानम रिव्यु: सिनेमाघरों से जल्द प्रस्थान कर लेगी 'प्रस्थानम'

Saturday, September 21, 2019 14:03 IST
By Shaurya Thakur, Santa Banta News Network
कास्ट: संजय दत्त, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पाण्डेय, अली फज़ल, सत्यजित दुबे, अमायरा दस्तूर

निर्देशक: देव कट्टा

रेटिंग: 2

संजय दत्त के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म, प्रस्थानम, एक राजनीतिक दिग्गज 'बलदेव प्रताप सिंह' (संजय दत्त) की कहानी है जिसे देख कर उसके विरोधियों के दिलों में आतंक फैल जाता है, लेकिन बलदेव अब बुढ़ापे के साथ धीमा पड़ रहा है और पीछे हटना चाहता है और जब राजा नीचे उतरना चाहे, तो किसी को तो सिंहासन संभालना होगा. यही सिंहासन बलदेव के बेटों आयुषमान सिंह (अली फज़ल) और रघुवीर सिंह (सत्यजीत दुबे) के बीच विवाद की जड़ बन जाता है.

आयुष, बलदेव का सगा बेटा नहीं है मगर, लेकिन उससे अपने पिता की तरह प्यार करता है, रघुवीर, गर्मदिमाग है और अपने पिता के लिए एक निराशा है, दोनों में जल्द ही बलदेव की राजनीतिक विरासत के लिए जंग शुरु हो जाती है.


देव कट्टा के निर्देर्शन में बनी 'प्रस्थानम', किसी पुरानी शेक्सपेरियन त्रासदी की तरह है. कहानी काफी पुरानी है और दर्शकों को यहाँ कुछ नया नहीं मिलता. फिल्म की सबसे बड़ी कमी मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों की प्रतिभा का ज़ाया करना है. मनीषा, फिल्म में बलदेव की पत्नी (सुख्मिनी प्रताप सिंह) के रूप में सिर्फ संकट में घिरने और आँसू बहाती बेबस नज़र आती हैं. 'गुंजन' के किरदार में अमायरा दस्तूर ठीक लगी हैं, मगर उनके किरदार को लिखा इस तरह गया है की उसमे ज्यादा गुंजाईश ही नहीं है.


संजय दत्त, जो की अपने करियर में 'खलनायक के बलराम प्रसाद', 'वास्तव के रघु,' और 'मुन्ना भाई' जैसी भूमिकाओं निभा चुके हैं, प्रस्थानम में कुछ नया नहीं लेकर आते हैं और अपनी पिछली भूमिकाओं का ही एक मिश्रण पेश करते दिखते हैं. चंकी पांडे और जाकिर हुसैन, जो की वैसे तो ठोस कलाकार हैं, खलनायक के रूप में ज्यादा प्रभावशाली नहीं लगे हैं.

'रामायण' और 'महाभारत' के समय - समय पर दिए गए संदर्भों के आधार पर, 'प्रस्थानम' खुद को प्रेम, युद्ध और राजनीति की कहानी के रूप में स्थापित करने की कोशिश करती नज़र आती है. लेखक-निर्देशक देव कट्टा ने अपनी खुद की ही फिल्म का हिंदी रीमेक बना कर एक बड़ा रिस्क लिया है.


पारिवारिक कलह और राजनीति पर आधारित यह फिल्म बनाने और उनके प्रयास के लिए देव कट्टा की सरहना बनती है मगर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट तो छोडिये अपनी लागत वसूल करने के लिए भी एक चमत्कार की ज़रुरत पड़ेगी.

कुल मिलकर देव कट्टा की ये फिल्म निराश करती ही नज़र आती है और इसे देखने के बजाये आप संजय दत्त की 'वास्तव' या 'खलनायक' ही एक बार फिर देख लें तो बेहतर रहेगा.
'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिव्यू: एक रोमांच और मजेदार ट्रैंगल से बनी प्रेम कहानी!

दिलरुबा' उस पेचीदा प्रेम ट्रैंगल की एक आकर्षक अगली कड़ी है| जिसे दर्शकों ने पहली बार हसीन दिलरुबा के रूप में देखा था। इस बार

Saturday, August 10, 2024
'उलझ' रिव्यू: मिश्रित योजनाओं के साथ एक कूटनीतिक थ्रिलर भरी कहानी!

खलनायकों के साथ खुद को अलग करती है, जो कहानी को परिभाषित करने वाले रोमांचकारी तत्वों में सीधे गोता लगाती है। फिल्म में प्रतिपक्षी

Friday, August 02, 2024
'सरफिरा' रिव्यू: काफी समय बाद शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को भावुक करते दिखे अक्षय!

पिछले कई महीनों से बहुत ही बुरा चल रह है| इस साल 11 अप्रैल को रिलीज़ हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने

Friday, July 12, 2024
'मिर्जापुर 3' रिव्यू: पंकज त्रिपाठी और अली फजल का भौकाल भी दर्शकों पर क्यों पड़ा कम!

मिर्जापुर के प्रशंसक आखिरकार राहत की सांस ले सकते हैं! चार साल के लंबे इंतजार के बाद, निर्माताओं ने शो का तीसरा सीजन

Friday, July 05, 2024
'जट्ट एंड जूलियट 3' रिव्यू: एक बार फिर सिर चड़ कर बोला दिलजीत की कॉमेडी का जादू !

दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की जोड़ी मशहूर 'जट्ट एंड जूलियट' सीरीज की अगली कड़ी के साथ वापस आ गई है। 'जट्ट एंड जूलियट 2' की

Friday, June 28, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT