प्रस्थानम रिव्यु: सिनेमाघरों से जल्द प्रस्थान कर लेगी 'प्रस्थानम'

Saturday, September 21, 2019 14:03 IST
By Shaurya Thakur, Santa Banta News Network
कास्ट: संजय दत्त, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पाण्डेय, अली फज़ल, सत्यजित दुबे, अमायरा दस्तूर

निर्देशक: देव कट्टा

रेटिंग: 2

संजय दत्त के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म, प्रस्थानम, एक राजनीतिक दिग्गज 'बलदेव प्रताप सिंह' (संजय दत्त) की कहानी है जिसे देख कर उसके विरोधियों के दिलों में आतंक फैल जाता है, लेकिन बलदेव अब बुढ़ापे के साथ धीमा पड़ रहा है और पीछे हटना चाहता है और जब राजा नीचे उतरना चाहे, तो किसी को तो सिंहासन संभालना होगा. यही सिंहासन बलदेव के बेटों आयुषमान सिंह (अली फज़ल) और रघुवीर सिंह (सत्यजीत दुबे) के बीच विवाद की जड़ बन जाता है.

आयुष, बलदेव का सगा बेटा नहीं है मगर, लेकिन उससे अपने पिता की तरह प्यार करता है, रघुवीर, गर्मदिमाग है और अपने पिता के लिए एक निराशा है, दोनों में जल्द ही बलदेव की राजनीतिक विरासत के लिए जंग शुरु हो जाती है.


देव कट्टा के निर्देर्शन में बनी 'प्रस्थानम', किसी पुरानी शेक्सपेरियन त्रासदी की तरह है. कहानी काफी पुरानी है और दर्शकों को यहाँ कुछ नया नहीं मिलता. फिल्म की सबसे बड़ी कमी मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों की प्रतिभा का ज़ाया करना है. मनीषा, फिल्म में बलदेव की पत्नी (सुख्मिनी प्रताप सिंह) के रूप में सिर्फ संकट में घिरने और आँसू बहाती बेबस नज़र आती हैं. 'गुंजन' के किरदार में अमायरा दस्तूर ठीक लगी हैं, मगर उनके किरदार को लिखा इस तरह गया है की उसमे ज्यादा गुंजाईश ही नहीं है.


संजय दत्त, जो की अपने करियर में 'खलनायक के बलराम प्रसाद', 'वास्तव के रघु,' और 'मुन्ना भाई' जैसी भूमिकाओं निभा चुके हैं, प्रस्थानम में कुछ नया नहीं लेकर आते हैं और अपनी पिछली भूमिकाओं का ही एक मिश्रण पेश करते दिखते हैं. चंकी पांडे और जाकिर हुसैन, जो की वैसे तो ठोस कलाकार हैं, खलनायक के रूप में ज्यादा प्रभावशाली नहीं लगे हैं.

'रामायण' और 'महाभारत' के समय - समय पर दिए गए संदर्भों के आधार पर, 'प्रस्थानम' खुद को प्रेम, युद्ध और राजनीति की कहानी के रूप में स्थापित करने की कोशिश करती नज़र आती है. लेखक-निर्देशक देव कट्टा ने अपनी खुद की ही फिल्म का हिंदी रीमेक बना कर एक बड़ा रिस्क लिया है.


पारिवारिक कलह और राजनीति पर आधारित यह फिल्म बनाने और उनके प्रयास के लिए देव कट्टा की सरहना बनती है मगर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट तो छोडिये अपनी लागत वसूल करने के लिए भी एक चमत्कार की ज़रुरत पड़ेगी.

कुल मिलकर देव कट्टा की ये फिल्म निराश करती ही नज़र आती है और इसे देखने के बजाये आप संजय दत्त की 'वास्तव' या 'खलनायक' ही एक बार फिर देख लें तो बेहतर रहेगा.
अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड रिव्यू - खालसा बहादुरी और पंजाबी सिनेमा को एक शक्तिशाली ट्रिब्यूट!

अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है - यह खालसा योद्धाओं की वीरता, आस्था और दृढ़ता को एक भावनात्मक

Friday, April 11, 2025
जाट रिव्यू: सनी देओल की बेजोड़ स्क्रीन प्रेजेंस के साथ एक पावर-पैक एक्शन ड्रामा कहानी!

अभिनेताओं की कमी है जो स्क्रीन पर एक्शन-हीरो व्यक्तित्व को प्रामाणिक रूप से पेश कर सकें। सनी देओल की

Friday, April 11, 2025
नेटफ्लिक्स की 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान' - का धमाकेदार रिव्यू!

जब क्रिकेट की बात आती है, तो दुनिया में बहुत कम प्रतिद्वंद्विताएं भारत बनाम पाकिस्तान की तीव्रता से मेल खा सकती

Tuesday, February 25, 2025
'बैडऐस रवि कुमार' रिव्यू: एंटरटेनमेंट की ऑवर डोज़ कहानी है हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म!

हिमेश रेशमिया के बदमाश रवि कुमार ने शुरू से ही एक डिस्क्लेमर के साथ अपनी बात रखी है - "तर्क वैकल्पिक है।" यह कथन

Friday, February 07, 2025
'देवा' रिव्यू: शाहिद कपूर स्टारर एक्शन थ्रिलर कहानी ने रिलीज़ होते ही उड़ाया बॉक्स ऑफिस पर गर्दा!

"मुंबई किसी के बाप का नहीं, पुलिस का है" जैसे दमदार संवाद के साथ, शाहिद कपूर का किरदार, देवा अम्ब्रे, पूरी फिल्म में खुद को

Friday, January 31, 2025