'हाउसफुल 4' पोस्टर्स: देखिये रितेश, बॉबी और कृति का फर्स्ट लुक

Wednesday, September 25, 2019 16:05 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
'हाउसफुल 4' से अक्षय कुमार के एक्साइटिंग फर्स्ट लुक को देखने के बाद फैन्स की उत्सुकता थामे नहीं थम रही है और इस बीच फिल्म से रितेश देशमुख और बॉबी देओल के भी किरदारों का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है.

रितेश देशमुख फिल्म में 'नर्तकी बांगड़ू महाराज' और 'रॉय' के किरदार में नज़र आने वाले हैं और पोस्टर में वे नर्तकी के किरदार में मनोरंजक भी लग रहे हैं, दूसरे ही पोस्टर में रितेश का 2019 का किरदार ‘रॉय’, बांगड़ू महाराज की पेंटिंग के साथ नज़र आ रहा है. रितेश ने अपना ये लुक इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर किया, देखिये -



साथ ही फिल्म से बॉबी देओल का लुक भी जारी हो गया है. बॉबी, साल 1419 में जांबाज़ 'अंगरक्षक धरम्पुत्र' का किरदार निभाते दिखेंगे और 2019 के उनके किरदार का नाम है 'मैक्स' जो कि एक सलून का बार्बर है. बॉबी ने भी इन्स्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया -



और इसके साथ ही फिल्म से क्रिती सेनन का भी फर्स्ट लुक जारी हो गया है. कृति हाउसफुल4 में हमें राजकुमारी मधु और कृति के किरदार में नज़र आएंगी. जी कृति का नाम भी फिल्म में कृति ही है. राजकुमारी मधु के अवतार में कृति बेहद शालीन और सुंदर लग रही हैं साथ ही 'कृति' के किरदार में भी उनका लुक ग्लैमरस है. देखिये -



हाउसफुल 4 से कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े के किरदारों के भी पोस्टर्स जारी कर दिए गए हैं और दोनों ही एक्ट्रेसेस, पोस्टर्स में राजकुमारियों के लुक में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं.

कृति खरबंदा फिल्म में हमें 'राजकुमारी मीना' और 'नेहा' के किरदार निभाती नज़र आएंगी. राजकुमारी मीना के किरदार में कृति शालीन लग रही हैं और नेहा के मॉडर्न किरदार में भी उनके एक्सप्रेशंस अच्छे हैं. देखिये -



पूजा हेगड़े भी हमें फिल्म में राजकुमारी का ही किरदार निभाती नज़र आएंगी. उनके करैक्टर का नाम है ‘राजकुमारी माला’. पूजा भी पोस्टर में शाही लुक में नज़र आ रही हैं. और उनके मॉडर्न किरदार का नाम 'पूजा' ही है. देखिये फिल्म से उनका फर्स्ट लुक -



गौरतलब है की 'हाउसफुल 4' में फिल्म के सभी पात्र इसी तरह दो किरदार निभाते नज़र आएँगे. एक साल 1419 से और दूसरा 2019 से. हाउसफुल सीरीज की इस अगली फिल्म के निर्देशन किया है फरहाद समजी ने और निर्माता हैं साजिद नडीआड़वाला.

फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगड़े के साथ ही राणा दग्गुबती, चंकी पाण्डेय, रणजीत, जॉनी लीवर, परेश रावल, सौरभ शुक्ला, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी नज़र आएँगे. हाउसफुल 4, 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
निक्की तंबोली के न्यू कामुक बोल्ड फोटोशूट ने इंस्टाग्राम पर मचाई सनसनी!

जब से निक्की तंबोली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकली हैं, तभी से वह खूब सुर्खियों में चल रही हैं| हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम

Tuesday, May 13, 2025
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज के साथ अवनीत कौर की सादगी वायरल!

भारतीय युवा मॉडल अवनीत कौर के हॉट और सेक्सी वीडियो हर दिन लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं| आए दिन उनकी बोल्ड

Tuesday, May 13, 2025
मलाइका अरोड़ा ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के हॉप इंडिया सीज़न 2 के जजिंग पैनल में रखा अपना दृष्टिकोण!

अमेज़न की मुफ़्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर, एक बार फिर स्क्रीन पर अपनी तरह की अनूठी हिप हॉप

Tuesday, May 13, 2025
शाहरुख खान स्टारर 'किंग' फिल्म में इस अहम भूमिका के लिए हुई अनिल कपूर की एंट्री!

बॉलीवुड के किंग कहें जाने वाले अभिनेता आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं| इस स्टार के फैन्स उनके काम के ही नही बल्कि उनकी

Tuesday, May 13, 2025
प्रभास स्टारर 'फौजी' लोगों में देशभक्ति की भावना भरने, इस दिन हो रही है बड़े पर्दे पर रिलीज़!

बाहुबली स्टार प्रभास के फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है, उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'फौजी' से संबंधित एक

Tuesday, May 13, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT