‘जीजाजी छत पर हैं’: आखिरकार, मुरारी ने इलायची और पंचम को दी शादी की इजाजत

Thursday, September 26, 2019 11:49 IST
By Santa Banta News Network
आपको जिस पल का इंतजार था, वह आ गया। शादी की शहनाइयां आखिरकार बजने लगीं, लेकिन इस बार मुरारी की इजाजत से। सोनी सब के 'जीजाजी छत पर हैं' में जल्‍द ही यह देखने को मिलेगा कि इलायची के पिता, मुरारी (अनूप उपाध्‍याय), पंचम (निखिल खुराना) को इलायची का पति बनने की इजाजत दे देंगे। इलायची (हिबा नवाब) और पंचम की यह शरारती जोड़ी, मुरारी के आशीर्वाद से शादी के बंधन में बंधने वाली है। यह शो हल्‍की-फुलकी कॉमेडी के साथ दर्शकों के मनोरंजन के अपने वादे को लगातार पूरा कर रहा है, जिसमें मिला है इलायची की शरारत और पंचम की मासूमियत का तड़का। इसके आगामी एपिसोड में इस जोड़ी का खूबसूरत लेकिन मजेदार गठबंधन देखने को मिलेगा।, लेकिन इसमें थोड़ा टि्वस्‍ट भी शामिल है।

इलायची के लिये हमेशा ही एक अच्‍छे वर तलाश करने वाले मुरारी यह देखकर हैरान रह जाते हैं कि उनसे खुद गुरुजी मिलने आये हैं, वह मुरारी को एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सुनाते हैं। मुरारी को गुरुजी बताते हैं कि इलायची की शादी में 'दोष' है और इससे बचने का केवल एक ही उपाय है कि उसकी शादी ऐसे इंसान से करा दी जाये जो वाकई गरीब है। इलायची, गुरुजी की इस भविष्‍यवाणी के बारे में पंचम को बताती है कि यह एक सुनहरा मौका है और वह उसे मुरारी के सामने सबसे योग्‍य वर के तौर पर खड़ा करने के बारे में सोचने लगती है। मजेदार घटनाक्रम में,पंचम, मुरारी को गरीबों का खाना, 'रोटी' और 'पानी' खाने का निमंत्रण देता है, ताकि वह खुद को गरीब साबित कर पाये। वहीं इलायची इस मौके का फायदा उठाती है और मुरारी को इस बात के लिये मनाती है कि पंचम को ही उसके लिये एक योग्‍य गरीब दूल्‍हे के रूप में चुने। मुरारी यह सोचकर इस बात के लिये राजी हो जाता है कि बाद में उससे पीछा छुड़ाना आसान होगा।


तो अब बात पक्‍की समझें? या नहीं ?

मुरारी की भूमिका निभा रहे अनूप उपाध्‍याय कहते हैं, '' मुरारी अपनी बेटी को बचाने और उसके बेहतर भविष्‍य के लिये कुछ भी करेगा। भले ही वह शादी के लिये मान जाता है लेकिन उसके इरादे क्‍या हैं, यह आगे आने वाले एपिसोड में पता चलेगा। आगामी एपिसोड्स काफी मजेदार हैं और हमारे दर्शकों को काफी मजा आने वाला है। तो फिर यह जानने के लिये कि इलायची, मुरारी को शादी के लिये किस तरह मनाती है और यह घटना किस तरह सामने आती है, देखते रहिये 'जीजाजी छत पर हैं'।''

इलायची की भूमिका निभा रहीं, हिबा नवाब कहती हैं, ''इलायची इस बात से बहुत खुश है कि उसकी शादी मुरारी की रजामंदी से एक बार फिर पंचम से होने वाली है, लेकिन चीजें किस तरह से होती हैं इसका पता तो आगे आने वाले एपिसोड्स से ही चलेगा। मुझे इस कहानी की शूटिंग करने में मजा आया, क्‍योंकि मुझे एक बार फिर दुल्‍हन के कपड़े पहनने का मौका मिला। ये एपिसोड्स आगे एक मजेदार और रोमांचक मोड़ लेकर आने वाले हैं। तो बने रहिये हमारे साथ।''

बंसल परिवार के इस जश्‍न में शामिल हो जाइये और देखिये यह खूबसूरत रिश्‍ता साकार होते हुए, 'जीजाजी छत पर हैं' में हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9.30 बजे केवल सोनी सब पर।
समंदर के पास अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करके नेहा शर्मा ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!

हिंदी सिनेमा की युवा खुबसूरत अदाकारा नेहा शर्मा फिल्म 'तान्हाजी' से काफी लोकप्रियता हांसिल कर चुकी हैं| अभिनेत्री

Monday, April 21, 2025
सस्पेंस और थ्रिल से भरी रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी 3' की रिलीज़ डेट जारी!

फिल्म 'मर्दानी' और 'मर्दानी 2' से सबको हैरान करने के बाद रानी मुखर्जी अब इस कहानी का तीसरा भाग 'मर्दानी 3' लेकर

Monday, April 21, 2025
रुबीना और असीम के झगड़े से लेकर लवकेश कटारिया के मेंटर टेकओवर तक, 'बैटलग्राउंड' शो ने हर तरफ से वायरल!

एक सप्ताह बीत गया, घर में अराजकता का माहौल था और बैटलग्राउंड पीछे हटने को तैयार नहीं था। इस सप्ताह बैटलग्राउंड

Tuesday, April 15, 2025
अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर शो 'हिप हॉप इंडिया एस 2' में रूल ब्रेकरज़ के लिए लड़े मलाइका अरोड़ा और रेमो!

युद्ध की रेखाएँ खींच दी गई हैं, और आग आधिकारिक रूप से प्रज्वलित हो गई है। इस हफ़्ते रियलमी हिप हॉप इंडिया एस 2, जो

Tuesday, April 15, 2025
स्टार प्लस के शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के लीड अबरार काज़ी ने खोले अपने किरदार उदय के बारे में राज़!

स्टार प्लस एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है अपने नए शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के साथ। ये शो एक

Tuesday, April 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT