शाहरुख़ के फैन्स इंतज़ार कर - कर के थक गए हैं की कब शाहरुख़ कोई फिल्म साइन करंगे और उन्हने एक्साइटेड होने का असली मौका मिलेगा, क्यूंकि शाहरुख़ को छोड़ कर बाकी सब उनकी अगली फ़िल्में एनाउन्स कर रहे हैं जिनके बारे में खुद शाहरुख को भी नहीं पता है.
अफवाहों के हिसाब से कुछ दिन पहले वे राजकुमार हिरानी की फिल्म में काम कर रहे थे, जिसके बाद शाहरुख ने कुछ समय के लिए संजय लीला भंसाली की भी फिल्म साइन की थी, उसके बाद शाहरुख़ मधुर भंडारकर की 'इंस्पेक्टर ग़ालिब' में भी दिखने वाले थे और कुछ देर के लिए शाहरुख़ यशराज की 'धूम 4' में दिखने वाले थे मगर हुआ कुछ नहीं.
ऐसे में हवाओं में एक खबर और फ़ैल रही है, अब सच है या नहीं ये कहना मुश्किल है, लेकिन फिर भी आपको बता देते हैं. हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'किल बिल' के ह्निदी रीमेक राइट्स, जो की ख़बरों के मुताबिक प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने कुछ दिन पहले खरीद लिए थे, सुनने में आ रहा है की अब शाहरुख इसके हिंदी रीमेक में 'बिल' का किरदार निभाते दिख सकते हैं.
जी हाँ, लेकिन इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात ये है की शाहरुख़ की इस फिल्म का निर्देशन करेंगे अनुराग कश्यप और इस खबर से फैन्स फूले नहीं समा रहे हैं, हालांकि किसे पता ये ख़ुशी कब तक टिकेगी, लेकिन जब तक टिकती है एन्जॉय कीजिये.
गौरतलब है की शाहरुख़ ने, आनंद राय की 'जीरो' के निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद से अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की है और वे एक ब्रेक पर हैं. ऐसे में उनके फैन्स को यही इंतज़ार है की शाहरुख कब अपनी अगली फिल्म की घोषणा करेंगे.
Saturday, September 28, 2019 15:45 IST