लाल कप्तान के पहले ट्रेलर से फैन्स को उत्सुक करने के बाद सैफ अली खान की `लाल कप्तान` के निर्माताओं में दर्शको को और उत्साहित करने के लिए लाल कप्तान का ट्रेलर 2 जारी कर दिया है.
फैन्स को `तनु वेड्स मनु` फिल्म सीरीज में पप्पी भैया, `दबंग 2`, `हिंदी मीडियम` और भी कई फिल्मों से अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से इम्प्रेस करने वाले एक्टर, दीपक डोबरियाल और सोनाक्षी सिन्हा के किरदारों को इस ट्रेलर के ज़रिये दर्शकों से मिलवाया गया है.
जहाँ लाल कप्तान के किरदार में सैफ, दुश्मनों का काल बन कर उन पर टूटते नज़र आ रहे थे वहीँ दीपक का किरदार कुत्ते की तरह सूंघते हुए सैफ का पता लगाने के लिए उनक पीछे - पीछे पहुँच जाता है और इस काम में उसकी मदद करते हैं, सुखी राम और दुखी राम. सुखी राम और दुखी राम कौन है ये जानने के लिए दखिये ट्रेलर -
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvZEpjUEpmblgybVU=
दीपक के किरदार के पास सूंघने की ज़बरदस्त शक्ति है और वह किसी को भी सिर्फ उसकी गंध से सूंघ कर ढूंढ सकता है, उनका किरदार काफी इंटरेस्टिंग है और उसका टैलेंट और भी इंटरेस्टिंग, दीपक फिल्म में अच्छा कॉमिक का तड़का लगाते नज़र आएँगे.
ट्रेलर में वीऍफ़एक्स वर्क भी कमाल का है और पुराने समय के अनुसार ही लोकेशंस और किरदारों का मेक उप भी बेहतरीन नज़र आ रहा है. ये ट्रेलर देख कर आपकी एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. लाल कप्तान का निर्देशन किया है नवदीप सिंह ने और निर्माता हैं कलर येलो पिक्चर्स और इरोस इंटरनेशनल. फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
Sunday, September 29, 2019 15:04 IST