Bollywood News


मां बनने वाली हैं कल्कि कोच्लिन, 5 महीने से हैं प्रेग्नेंट!

मां बनने वाली हैं कल्कि कोच्लिन, 5 महीने से हैं प्रेग्नेंट!
बॉलीवुड अदाकारा कल्कि कोच्लिन, जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने यह बात हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान साझा की. कल्कि अपने बॉयफ्रेंड 'गाए हर्षबर्ग' के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और दोनों अपने पहले बच्चे को दुनिया में लाने को लेकर बेहद उत्सुक हैं. हर्षबर्ग, इज़रायल से हैं और पेशे से एक पिआनिस्ट हैं.

कल्कि की इससे पहले निर्देशक अनुराग कश्यप से शादी हुई थी. दोनों 2011 में इस बंधन में बंधे थे और चार साल बाद 2015 में दोनों का तलाक़ भी हो गया था. हालांकि दोनों ने इसके बाद भी 'सेक्रेड गेम्स' में एक साथ काम किया था जिसे लेकर कल्कि की तारीफ भी हुई थी.

कल्कि ने बताया की वह अपने बच्चे को हॉस्पिटल में नहीं बल्कि वाटर बर्थ के ज़रिये जन्म देना चाहेंगी. उन्होंने कहा की 'मुझे अभी से खुद में बदलाव महसूस होने लगा है, जैसे मैं चीजों को लेकर रिएक्ट करती हूं, मैं और भी ज्यादा, सुस्त और पेशेंट हो गई हूं. जब आपके अंदर मदरहुड आती है तो आपके अंदर बहुत से बदलाव हो जाते हैं.

कल्कि की आखिरी बॉलीवुड फिल्म जोया अख्तर के निर्देशन में बनी 'गली बॉय' थी जो की भारत की तरफ से इस साल ओफ़िशिअल ऑस्कर एंट्री के लिए चुनी गयी है. फिल्म में रणवीर सिंह, अलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय वर्मा और विजय राज़ भी अहम् भूमिकाओं में नज़र आये थे.

End of content

No more pages to load