हाल ही में अमिताभ ने एक ट्वीट किया, उन्होंने रक तस्वीर शेयर की जिस पर लिखा था, 'हमारे बचपन में 3जी, 4जी, 5जी नहीं होते थे, सिर्फ गुरु जी और पिता जी, माता जी होते थे, एक ही थप्पड़ में नेटवर्क आ जाता था'. इसे पढ़ कर फैन्स की हंसी नहीं रुकी और लोगों ने इसे जमकर रीट्वीट किया और शेयर किया.
T 3302 - 🤣🤣🤣🤣🤣 .. this can be justified .. pic.twitter.com/0qezkkM97L
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 28, 2019
इस ट्वीट को अब तक 70 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका का है और 6 हज़ार से ज्यादा बार रीट्वीट. अमिताभ के इस ट्वीट से लगभग हर वो शख्स जिसने मोबाइल से पहले का या 3जी से भी पहले का ज़माना देखा है, वो रिलेट ज़रूर कर सकता है.
फिल्मों की बात करें तो अमिताभ हमें जल्द ही 'ब्रह्मास्त्र', 'झुण्ड', 'गुलो सिताबो' और भी कई फिल्मों में नज़र आएँगे. हाल ही में अमिताभ बच्चन को, दादा साहेब फाल्के अवार्ड देने की भी घोषणा की गयी है जिसे उनके फैन्स बेहद खुश हैं.