वॉर ने पहले दिन पूरे भारत में 53.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी और भारत में अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गयी थी. हिंदी वर्ज़न में फिल्म की कमायी रही 51.60 करोड़ रुपये जो की भारत की किसी भी फिल्म की एक भाषा में कमाया सबसे बड़ा आंकड़ा है, फिल्म के निर्माता और कलाकार दोनों ही इस खबर से बेहद खुश हैं और यह दर्शकों को भी पसंद आ रही है.
वहीँ दूसरे दिन छुट्टी ना होने की वजह से फिल्म की कमाई में अच्छी गिरावट देखने को मिली है. शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक, वॉर ने, वीरवार को बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ रुपये के आस-पास का आंकड़ा छुआ है.
आज भी कमाई ठीक-ठाक ही रहने के असार हैं. आंकड़ों में अगला उछाल कल और परसों, रविवार को और फिर मंगलवार को दसेहरे के छुट्टी होने के कारण देखने को मिलेगा. लगातार छुट्टियाँ होने के कारण वॉर को बॉक्स ऑफिस पर काफी फायदा होने वाला है और फिल्म की लाइफटाइम कमाई भी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
बता दें यशराज के निर्देशन में बनी 'वॉर', एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन किया है सिद्धार्थ आनंद ने. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ ही फिल्म में वानी कपूर, आशुतोष राणा, अनुप्रिया गोएंका और दीपान्निता शर्मा भी एहम भूमिकाओं में नज़र आये हैं.