पिछले साल दिसम्बर के महीने आई शाहरुख़ खान की फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही और तब से शाहरुख़ ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है. दर्शक उतावले हुए जा रहे हैं की कब शाहरुख़ उन्हें गुड न्यूज़ देंगे. शाहरुख़ ने कुछ वक़्त पहले एक इंटरव्यू के दौरान ये कहा था की वे अब एक एक्शन फिल्म करना चाहते हैं और इसके बाद खबर ये आई थी की वे अली अब्बास ज़फर की अगली फिल्म में दिखेंगे, मगर अली अब्बास ज़फर भी फिलहाल अपनी आगामी वेब सीरीज 'तांडव' में व्यस्त हैं.
इन सब के बाद अब आखिरकार एक लगभग पक्की खबर बॉलीवुड के गलियारों से आ रही है की शाहरुख़ खान की अगली फिल्म एक एक्शन फिल्म ही होगी जिसे साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर एटली डायरेक्ट करेंगे. एटली फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'बिगिल' में व्यस्त हैं, जो दिसम्बर में रिलीज़ होगी और उसके बाद उनकी डेट्स फ्री हैं और शाहरुख़ की भी.
ऐसे में खबर है की दिसम्बर या इसके बाद से फिल्म की शूटिंग शुरु हो सकती है. सूत्रों की मानें तो यह फिल्म ओरिजिनल होगी न की किसी तमिल या तेलुगु फिल्म का रीमेक. एटली ने स्क्रिप्ट कुछ समय पहले लिखी थी और यह एक मास एंटरटेनर होगी. कहानी शाहरुख़ को भी पसंद आई है और लगता है की शाहरुख़ यह फिल्म साइन कर ही लेंगे.
अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब शाहरुख़ खान एटली एक साथ काम करेंगे. बता दें की इस साल आईपीएल के दौरान एटली ने शाहरुख़ को चेन्नई और कोलकाता के बीच एक मैच के लिए आमंत्रित किया था तब से अटकलें लग रही थी की दोनों एक साथ कोई फिल्म कर सकते हैं.
Tuesday, October 15, 2019 13:39 IST