मेड इन चाइना रिव्यु: चाइना के माल की तरह है फिल्म, ज्यादा देर नहीं टिकती

Saturday, October 26, 2019 15:33 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
कास्ट: राजकुमार राव, मौनी रॉय, बोमन ईरानी, अमायरा दस्तूर, परेश रावल, गजराज राव, सुमीत व्यास, मनोज जोशी

डायरेक्टर: मिखिल मुसले

रेटिंग: **1/2

एक चाइनीज़ जेनरल की एक कप चाइनीज़ मैजिक सूप पीने के बाद मौत हो जाती है, जांचकर्ताओं को लगता है की मौत सूप के स्पेशल इनग्रीडीएँट के कारण हुई है. सूप कंपनी के मालिक रघु (राजकुमार राव) और उसके पार्टनर्स को इस केस को सुलझाने के लिए बुलाया जाता है और यहाँ से फिल्म हमें फ्लैशबैक में लेकर जाती है.

रघुवीर मेहता की किस्मत कई तरह के बिज़नस में अपना हाथ आजमाने और नाकामयाब होने के बाद एक अंडरग्राउंड चाइनीज़ सूप के सप्लायर के तौर पर चमकती है, यह सूप मर्दों की यौन शक्ति को बढाने का काम करता है और रघु के नसीब चमकाने का भी. रघुवीर के गरीबी से अमीरी तक के इस सफ़र में बहुत से दिलचस्प मोड़ और लोग शामिल हैं जो फिल्म की कहानी का आधार है.

रघु की कहानी में कई मनोरंजक किरदार हैं, जैसी की तन्मय शाह (परेश रावल) एक बिज़नस इन्वेस्टर जो रघु को 'कस्टमर चूतिया है' के रूप में परम ज्ञान प्रदान करता है. रघु का प्रोत्साहन स्त्रोत मिस्टर चोपड़ा (गजराज राव), उसकी पत्नी रुक्मिणी (मौनी रॉय), उसका चचेरा भाई धनराज (सुमीत व्यास), और डॉक्टर वर्धि (कॉमन ईरानी) एक 70 साल के यौनविशेषज्ञ.


राजकुमार, रघु के किरदार में मनोरंजक लगे हैं, रघु की सादगी और इमानदारी को उन्होंने परदे पर अच्छे से उकेरा है, रघु ऐसा किरदार है जो की हार मानने में विशवास नहीं रखता चाहे वह कितनी भी बार नाकामयाब हो जाए और यही उसकी खासियत है. बोमन ईरानी, डॉक्टर वर्धि के किरदार में बढ़िया लगे हैं और उन्हें देखने में मज़ा आता है. रुक्मिणी के किरदार में मौनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और परेश रावल, गजराज राव और सुमीत व्यास भी अपने किरदारों में ठीक लगे हैं.

ये थी अच्छी बातें, फिल्म की सबसे ज़रूरी चीज़ यानी की स्क्रीनप्ले और कहानी पर ध्यान देना डायरेक्टर मिखिल मुसले भूल ही गए और सिर्फ बढ़िया अभिनेताओं के भरोसे बैठे रहे. मगर आज के दौर में फिल्म को हिट बनाने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है एक मज़बूत कहानी जो की मेड इन चाइना में चाइना के माल की ही तरह है, ज्यादा देर नहीं टिकती.


यह फिल्म अपने रस्ते से थोड़े - थोड़े समय के अंतराल पर भटकती रहती है और यही इसकी सबसे बड़ी कमी है. फिल्म का स्क्रीनप्ले खिंचा हुआ और धीमा महसूस होता है और धीरे - धीरे दर्शक को थकाने लगता है. हालांकि फिल्म में कई मजेदार पल हैं जो आपको हंसाएंगे भी मगर कहानी इतनी अस्थिर है की ये पल आपको याद नहीं रहने देती.

मेड इन चाइना का असली मकसद है भारत में सेक्स जैसे टॉपिक को आम टॉपिक की तरह पेश करना और यह बताना कि सेक्स के बारे में बात करना कोई गलत बात नहीं है, जो की अच्छा है मगर फिर फिल्म ज्ञान देने लगती है जो की उबाऊ लगता है.

कुल मिलकर, मेड इन चाइना अपनी दिशा से भटकी हुई फिल्म है और अब इसके बारे में कुछ नहीं किया जा सकता. हालांकि फिल्म में सभी कलाकारों की खासकर राजकुमार राव की परफॉरमेंस देखने लायक है जिसके लिए एक बार इसे देखा जा सकता है, मगर अधपका खाना किसे पसंद आता है.
'द साबरमती रिपोर्ट' रिव्यू: विक्रांत मैसी की इमोश्नल कहानी पीड़ित परिवारों को समर्पित!

बीते दिन यानि 15 नवंबर को लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी5 पर विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है| धीरज सरना

Saturday, November 16, 2024
'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिव्यू: एक रोमांच और मजेदार ट्रैंगल से बनी प्रेम कहानी!

दिलरुबा' उस पेचीदा प्रेम ट्रैंगल की एक आकर्षक अगली कड़ी है| जिसे दर्शकों ने पहली बार हसीन दिलरुबा के रूप में देखा था। इस बार

Saturday, August 10, 2024
'उलझ' रिव्यू: मिश्रित योजनाओं के साथ एक कूटनीतिक थ्रिलर भरी कहानी!

खलनायकों के साथ खुद को अलग करती है, जो कहानी को परिभाषित करने वाले रोमांचकारी तत्वों में सीधे गोता लगाती है। फिल्म में प्रतिपक्षी

Friday, August 02, 2024
'सरफिरा' रिव्यू: काफी समय बाद शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को भावुक करते दिखे अक्षय!

पिछले कई महीनों से बहुत ही बुरा चल रह है| इस साल 11 अप्रैल को रिलीज़ हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने

Friday, July 12, 2024
'मिर्जापुर 3' रिव्यू: पंकज त्रिपाठी और अली फजल का भौकाल भी दर्शकों पर क्यों पड़ा कम!

मिर्जापुर के प्रशंसक आखिरकार राहत की सांस ले सकते हैं! चार साल के लंबे इंतजार के बाद, निर्माताओं ने शो का तीसरा सीजन

Friday, July 05, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT