यह पहला मौका है जब आलिया भट्ट भंसाली की किसी फिल्म में नज़र आएंगी और दर्शक इस बात को लेकर काफी उत्सुक हैं. अपनी फिल्मों को ग्रैंड स्केल पर बनाने वाले संजय लीला भंसाली ने अभी गंगुबाई कठियावाड़ी की घोषणा की ही थी की उन्होंने दिवाली पर अपनी अगली फिल्म का भी ऐलान कर दिया है.
संजय लीला भंसाली, गंगुबाई कठियावाड़ी के बाद अपनी सबसे महात्वाकांक्षी फिल्म बनाने की तयारी में हैं जिसका नाम है 'बैजू बावरा'. यह फिल्म शहंशाह अकबर के दरबार के रत्न के तौर पर मशहूर गायक 'तानसेन' और बैजू बावरा, एक आम व्यक्ति और गायक जिसने तानसेन को गायकी में हारने की ठानी थी उसकी कहानी होगी. भंसाली प्रोडक्शन ने दिवाली पर इस फिल्म की घोषणा की -
On this auspicious day, we are delighted to make your Diwali happier by announcing our next endeavour♥️🙏🏻#SanjayLeelaBhansali #BaijuBawra @prerna982 #HappyDiwali pic.twitter.com/GL9VZK6nUU
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) October 27, 2019
फिल्म की स्टारकास्ट की घोषणा अब तक नहीं की गयी है मगर कहा जा रहा है की यह फिल्म 1952 में आई मीना कुमारी और भारत भूषण की फिल्म 'बैजू बावरा' का रीमेक होगी जो की बैजू और तानसेन के सुरों के मुकाबले पर ही आधारित थी. यह फिल्म दिवाली 2021 पर रिलीज़ होगी.