अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी सितारों के ज़मीन पर आने के साथ ही एक और बात को लेकर भी चर्चा में आ गयी है, खबर है की अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में रात को ऐश्वर्या राय की एजेंट अर्चना सदानन्द के लहेंगे में आग लग गयी, खुशकिस्मती से शाहरुख़ खान ने यह देखा और जल्दी से अर्चना के लहंगे मे लगी आग को बुझाया.
बात करीब रात के 3 बजे के आस पास की है, उस समय पार्टी से ज़्यादातर मेहमान जा चुके थे, अर्चना के लहंगे में एक दिए के संपर्क में आने से अचानक आग लग गयी और शाहरुख़ जो की वहीँ मौजूद थे जल्दी से अपनी जैकट से आग बुझाने पहुंचे हालांकि अर्चना के हाथ और दायें पैर में जलने से कुछ चोट लगी है और इस काम में शाहरुख़ खान के भी हाथ थोड़े जल गए.
इस हादसे में अर्चना, शाहरुख़ खान की तत्परता के कारण बाल - बाल बाख गयी. अर्चना को फिलहाल मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है जहाँ उनका माइनर इलाज चल रहा है. अस्पताल से खबर आई की अर्चना फिलहाल ठीक हैं और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
शाहरुख़ खान को भी हल्की चोट आई है मगर उनके बारे में अब तक कोई खबर सामने नहीं आई है, शाहरुख़ इस पार्टी में अपनी पत्नी गौरी खान के साथ आये थे, खुशकिस्मती से किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है.
Wednesday, October 30, 2019 12:41 IST