विशाल ने ट्विटर पर हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा है की कोई भी व्यक्ति जो बिना उनकी इजाज़त के 'विशाल-शेखर' के किसी भी गाने को रीमिक्स या रेक्रिएट करेगा वे उस संगीतकार या फिल्मकार के खिलाफ कोर्ट जाएँगे. उन्होंने कहा की उन्होंने सुना है की 'बाटला हाउस' में उनके गाने साकी - साकी के बाद और भी कई गानों को रीक्रिएट किया जा रहा है जो की वे ठीक नहीं है और लोगों को ओरिजिनल म्यूजिक बनाने की सलाह दे डाली. देखिये ट्वीट -
Warning: I WILL sue anyone making remixes of Vishal & Shekhar songs. I'll even move court against the films & musicians.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) October 30, 2019
After Saaki Saaki, I hear upcoming bastardisations include Dus Bahaane, Deedaar De, Sajnaji Vaari Vaari, Desi Girl & more.
Make your own songs, vultures!
विशाल डडलानी के इस ट्वीट पर काफी लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं जिसमे बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर - रैपर बादशाह भी शामिल हैं, हालांकि बादशाह खुद भी कई रीक्रिएटेड गानों का हिस्सा रह चुके हैं. देखिये -
Word sir
— BADSHAH (@Its_Badshah) October 30, 2019
गौर करने लायक और मजेदार बात ये है की दूसरों को नसीहत देने वाले विशाल डडलानी खुद भी कई मशहूर बॉलीवुड गानों को रीक्रिएट कर चुके हैं जिसमे किशोर कुमार साहब का 'बचना ऐ हसीनों' भी शामिल है जिसे उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' के लिए रीमिक्स किया था.