यह फिल्म आधारित है पनिपात की तीसरी लड़ाई पर (1761) जो की मराठा साम्राज्य और अहमद शाह अब्दाली के बीच हुई थी. फिल्म में अर्जुन कपूर हमें 'सदाशिव राव भाऊ' के किरदार में, कृति सेनन 'पारवती बाई' और संजय दत्त 'अहमद शाह अब्दाली' के किरदार में नज़र आएँगे.
ट्रेलर से पता चलता है की फिल्म का बजट अच्छा - ख़ासा है जो की उत्तम दर्जे के वीऍफ़एक्स, लोकेशन, कॉस्ट्यूम्स और बाकि सब तरफ नज़र आ रहा है. एक्टिंग की बात की जाए तो ट्रेलर में संजय दत्त को छोड़ कर किसी और की एक्टिंग में इतना दम नहीं नज़र आता की देख के 'ज़बरदस्त' शब्द दिमाग में आये. खासकर अर्जुन कपूर, जो की फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी नज़र आ रहे हैं हालांकि संजय दत्त 'अहमद शाह' के किरदार में दमदार लग रहे हैं. देखिये ट्रेलर -
फिल्म में मोहनीश बहल, ज़ीनत अमान, पद्मिनी कोल्हापुरे और भी कई बढ़िया कलाकार मौजूद हैं. यह फिल्म आपको बाजीराव मस्तानी की याद ज़रूर दिलाएगी मगर संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी के ट्रेलर ने जो बिना किसी डायलाग के कह दिया था वह आशुतोष गोवारिकर की 'पानीपत' का ट्रेलर डायलॉग्स के साथ भी नहीं कह पाता.
खैर, फिल्म कैसी है ये तो फिल्म देख कर ही कहा जा सकता है. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी 'पानीपत' के निर्माता हैं सुनीता गोवारिकर और रोहित शेलात्कर. पानीपत हमें 6 दिसम्बर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी और ये फिल्म, कार्तिक आर्यन, भूमि पेड्नेकर और आनन्या पांडे की 'पति पत्नी और वो' से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी.