सलमान खान की दबंग 3 का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जो की 20 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली है. प्रभु देवा के निर्देशन में बनी दबंग 3 में इस बार विलन के रूप में साउथ के मशहूर अभिनेता कीचा सुदीप नज़र आएँगे और इस कारण फिल्म के लिए साउथ इंडिया में अच्छा शोर शराबा है.
इसी बीच एक खबर आ रही है की दबंग 3 से राहत फ़तेह अली खान का एक गाना निकाल दिया गया है. जी हाँ, सलमान खान की हर फिल्म में राहत का एक गाना होता ही है लोगों की जुबां पर चढ़ कर बोलता है. दबंग में 'तेरे मस्त - मस्त दो नैन, दबंग 2 में 'तेरे नैना' और खबर है की दबंग 3 में भी रहत फ़तेह अली खान की आवाज़ में एक गाना था.
मगर भारत और पाकिस्तान के बीच बढती टेंशन के कारण फिल्म के निर्माताओं और सलमान ने मिलकर यह निर्णय लिया की इस गाने को फिल्म से ड्रॉप करना ही फिल्म के लिए ठीक रहेगा और इसलिए अब यह गाना हमें फिल्म में सुनने को नहीं मिलेगा.
सलमान का ये स्टेप फिल्म के लिए फायदेमंद ही रहेगा क्यूंकि ऐसे माहौल में पाकिस्तानी कलाकारों का बॉलीवुड फिल्मों से जुड़ना विवाद को निमंत्रण देना साबित होगा. कुछ महीने पहले मिका सिंह भी पाकिस्तान में परफॉर्म करके आने पर फिल्म इंडस्ट्री से बैन हो गए थे जिसके बाद उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी थी और तब जा कर बैन हटाया गया था.
Thursday, November 07, 2019 15:16 IST