बात करें आयुष्मान की हालिया रिलीज़ फिल्म 'बाला' की तो फिल्म ने पहले दिन 10.15 करोड़ रुपये कमाए और आयुष्मान की हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन गयी बढ़िया रिव्यु और अच्छे वर्ड ऑफ़ माउथ के कारण फिल्म की कमाई में शनिवार को उछाल आया और बाला ने 15.73 करोड़ की कमाई कर डाली.
रविवार को और भी बड़ा आंकड़ा दिखाते हुए बाला ने कमाए 18.07 करोड़ और पहले वीकेंड की कुल कमाई रही 43.95 करोड़ रुपये. फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी -
#Bala is rocking... Packs a fantastic total in its opening weekend... Tier-2 and Tier-3 cities - which were decent/good - join the party on Day 3... Mon biz crucial, will give an idea of its lifetime biz... Fri 10.15 cr, Sat 15.73 cr, Sun 18.07 cr. Total: ₹ 43.95 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 11, 2019
बता दें अमर कौशिक ने निर्देशन में बनी बाला में आयुष्मान के साथ की एक बार फिर यामी गौतम और भूमि पेड्नेकर दिखाई दी हैं. फिल्म में सौरभ शुक्ला, जावेद जाफ़री, अभिषेक बैनर्जी और सीमा पाहवा भी अहम् भूमिकाओं में नज़र आये हैं.
बाला आयुष्मान की लगातार सातवीं सुपरहिट फिल्म है जिसके बाद वे अब अमिताभ बच्चन के साथ शूजित सरकार की 'गुलाबो - सिताबो' में नज़र आएँगे जो की एक कॉमेडी-ड्रामा होगी. गुलाबो - सिताबो अगले साल 28 फरवरी को रिलीज़ होगी.