अक्षय कुमार ने शनिवार की शाम को ही अपने करियर के पहला विडियो सॉन्ग 'फिलहाल' जारी किया जिसमे वे कृति सेनन की की बहन नुपुर सेनन के साथ रोमांस करते नज़र आ रहे हैं और फैन्स को ये गाना इतना पसंद आ रहा है की इसे रिपीट मोड पर सुना और देखा जा रहा है जिस कारण सिर्फ 2 ही दिन में यूट्यूब पे 'फ़िलहाल' के विडियो को 35 मिलियन यानी 3.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बता दें की फिलहाल एक रोमांटिक गाना है जिसे गाया है बी प्राक ने और लिखा और कंपोज़ किया है जानी ने. गाना बेहद रोमांटिक है और विडियो में अक्षय कुमार और नुपुर सेनन की केमिस्ट्री भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. गाने को बेहद बढ़िया रेस्पोंस मिला है और इसी कारण यह रेडियो, टीवी और इन्टरनेट सब जगह वायरल है. आपने अब तक अगर नहीं देखा है तो अब देखिये विडियो -
अक्षय कुमार के सितारे आज कल बुलंदियों पर हैं और सिर्फ यह गाना ही नहीं बल्कि उनकी पिछली फिल्म मिशन मंगल भी ब्लॉकबस्टर रही थी जिसने 200 करोड़ से ज्यादा का बिज़नस किया था और उनकी हालिया रिलीज़ हाउसफुल 4 भी इसी आंकड़े की तरफ तेज़ी से बढ़ रही है और अब तक 194 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
अक्षय जल्द ही हमें राज मेहता के निर्देशन मैं बन रही कॉमेडी फिल्म 'गुड न्यूज़' में करीना कपूर, किआरा अडवाणी और दिलजीत दोसांझ के साथ दिखेंगे जो की 27 दिसम्बर को रिलीज़ होगी. जिसके बाद वे रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ में कैटरिना कैफ के साथ दिखेंगे. इसके अलावा वे ‘लक्ष्मी बम’, ’बच्चन पांडे’ और ‘बेल बॉटम’ में भी नज़र आएँगे.
Monday, November 11, 2019 16:21 IST