जॉन अब्राहम ने इस साल 'बाटला हाउस' जैसी सुपरहिट फिल्म दी है और अब एक्शन करने के बाद वे जल्द ही अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म 'पागल्पंती' में फैन्स को हंसाते हुए नज़र आने वाले हैं. जॉन के फैन्स के लिए इस बीच एक गुड न्यूज़ आ रही जिसके मुताबिक वे निखिल अडवाणी के साथ एक और फिल्म में काम करने वाले हैं.
जी हाँ, हालिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो निखिल अडवाणी जिन्होंने 'कल हो न हो', 'सलाम ए इश्क', और जॉन की 'बाटला हाउस' का निर्देशन किया है वे अब जॉन अब्राहम के साथ एक और फिल्म बनाने वाले हैं जो की एक बॉर्डर एक्शन फिल्म होगी जिसमे गोरखा रेजिमेंट की बहादुरी और शौर्य की कहानी परदे पर दर्शाई जाएगी.
यह जॉन अब्राहम और निखिल अडवाणी की एक साथ तीसरी फिल्म होगी, इससे पहले दोनों 'सलाम ए इश्क' और इस ससाल आई 'बाटला हाउस' में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म का टाइटल और स्टारकास्ट अब तक फाइनल नहीं किये गए हैं जिन पर जल्द ही काम शुरु होगा साथ ही इसकी शूटिंग अगले साल से स्टार्ट होगी.
फिलहाल जॉन अनीस बज्मी की पागलपंती में अनिल कपूर, अरशद वारसी, इलियाना डी क्रूज़, कृति खरबंदा, पुलकित सम्राट और उर्वशी रौटेला के साथ नज़र आएँगे जो की 22 नवम्बर को रिलीज़ होने जा रही है जिसके बाद वे संजय गुप्ता की गैंगस्टर ड्रामा 'मुंबई सागा' में नज़र आएँगे जो की अगले साल जून 19 को रिलीज़ होगी.
Wednesday, November 20, 2019 12:56 IST