विकी के फैन्स के लिए ये बेहद बढ़िया खबर है और आपको बता दें की इस फिल्म की तैयारी कुछ महीने पहले ही शुरु हो गयी थी और मुख्य काम भी 15 दिनों के अन्दर शुरु किया जाएगा. डायरेक्टर आदित्य धर इस फिल्म के लिए लगभग 6 महीने अमेरिका में बिता कर आये हैं जहाँ उन्होंने इसके लिए लोकेशन्स देखी और फिल्म के वीऍफ़एक्स के लिए कई स्टूडियोज़ से भी बात की.
फ़िलहाल आ रही खबरों के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य से शुरु होगी और 'अश्वत्थामा' की शूटिंग न्यूज़ीलैण्ड, नामीबिया, टोक्यो और ग्रीनलैंड समेत और भी कई देशों में की जाएगी. आदित्य धर इस फिल्म के लिए कई देशों की टीम्स से टाई अप करेंगे और इस फिल्म के वीएफएक्स का काम अमेरिका में किया जाएगा. यह फिल्म 2021 में रिलीज़ होगी.
बता दें की इस फिल्म की स्क्रिप्ट आदित्य धर ने फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला और विकी कौशल को 'उरी' की रिलीज़ के बाद सुनाई थी और कुछ दिन बाद इस पर काम भी शुरु कर दिया था. अश्वत्थामा, गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र, भगवान् शिव के अवतार और महाभारत के सबसे ताकतवर योद्धाओं में से एक थे जिन्हें अपने अमर होने पर अहंकार था. आदित्य को अश्वत्थामा का किरदार काफी दिलचस्प लगता है क्यूंकि अर्जुन या कर्ण की तरह उनके बारे में ज्यादा वर्णन नहीं किया गया है.