भूमि पेड्नेकर और वरुण धवन बॉलीवुड की यंग जनरेशन के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं ये बात भूमि अपनी हालिया फिल्मों 'बाला' और 'सांड की आँख' से साबित भी कर चुकी हैं और वरुण भी 'अक्टूबर' और 'बदलापुर' में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुके हैं.
अब अगर ये दोनों कलाकार हमें एक फिल्म एक साथ नज़र अ अहेयें तो बात ही बन जाए और खुशखबरी ये है की बात जल्दी ही बन सकती है. जी हाँ, बॉलीवुड की गलियारों से ये उडती-उडती खबर सुनने में आ रही है की वरुण धवन और भूमि पेड्नेकर जल्द ही हमें एक साथ एक फिल्म में नज़र आने वाले हैं.
इस फिल्म का निर्देशन करेंगे 'वरुण धवन और अलिया भट्ट स्टारर 'दुल्हनिया' सीरीज की फ़िल्में डायरेक्ट करने वाले निर्देशक शशांक खैतान. खबर है की वरुण धवन शशांक के साथ तीसरी बार काम करने के लिए तैयार हो चुके हैं और और मुख्य अभिनेत्री का रोल हाल ही में भूमि पेड्नेकर को ऑफर किया गया है.
अब देखना यह है की भूमि इस किरदार के लिए हाँ करती हैं या नहीं. फ़िल्मी पर्दे पर वरुण धवन हमें जल्द ही रेमो डीसूज़ा की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' में श्रद्धा कपूर के साथ नज़र आएँगे जो की 24 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होगी. इसके अलावा वे अपने पिता डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म 'कुली नंबर 1' में सारा अली खान के साथ नज़र आएँगे जो 1 मई 2020 को रिलीज़ होगी.
Wednesday, November 27, 2019 12:23 IST