प्रियदर्शन अपनी सुपरहिट कल्ट कॉमेडी फिल्म 'हंगामा' का सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं और कल ही उन्होंने 'हंगामा 2' के लीड जोड़ी के रूप में जावेद जाफ़री के बेटे मीज़ान जाफ़री और साउथ की अभिनेत्री प्रणिता सुभाष के नामों की घोषणा भी कर दी थी और अब फिल्म में कुछ और नाम भी शामिल हो गए हैं.
इन नामों को सुन कर हंगामा के फैन्स को काफी ख़ुशी होने वाली है क्यूंकि पहला नाम है परेश रावल का जो की हंगामा में 'राधेश्याम तिवारी' के किरदार में नज़र आये थे. जी हाँ, परेश रावल हंगामा 2 में भी हमें नज़र आएँगे और साथ ही इस बार शिल्पा शेट्टी भी हंगामा 2 में सिल्वर स्क्रीन अपर वापसी करती दिखाई देंगी.
बता दें की हंगामा 2 पिछली फिल्म को आगे बढ़ाती नहीं बल्कि एक नयी कहानी होगी जिसमे शिल्पा शेट्टी एक इंडिपेंडेंट और ग्लैमरस किरदार निभाती नज़र आएंगी. शिल्पा को उनका रोल काफी पसंद आया और उन्होंने सुनते ही इसके लिए झट से हाँ कर दी.
प्रियदर्शन ने बात करते हुए कहा की वे काफी समय से शिल्पा के साथ काम करना चाहते थे और आखिर उन्हें ये मौका मिल ही गया. बता दें हंगामा 2, 2003 में आई फिल्म 'हंगामा' का सीक्वल है और इसका निर्देशन करेंगे प्रियदर्शन. यह फिल्म हमें अगले साल देखने को मिल सकती है.
Friday, November 29, 2019 13:31 IST