पुष्पा जी ने 85 साल की उम्र में अजय देवगन की फिल्म 'रेड' से बॉलीवुड में कदम रखा था जिसमे उन्होंने सौरभ शुक्ल द्वारा निभाये गए किरदार की दादी का रोल किया था. उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था और उसके कारण पुष्पा जी रातों रात मशहूर हो गयी थी. पुष्पा जी के निधन के बारे में बात करते हुए "रेड के डायरेक्टर राज गुप्ता ने कहा की 'पुष्पा जी के जाने की खबर सुन कर काफी दुःख हुआ. आपको मेरी फिल्म 'रेड' में परफॉर्म करते देखना मेरे करियर की विशेषताओं में से एक था. आप जहाँ भी हैं हमेशा मुस्कुराती रहेंगी और मुसकुराहट बिखेरती रहेंगी और बहुत याद आएंगी. भगवन आपकी आत्मा को शांति दे".
गौरतलब है की पुष्पा जी 85 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखने वाली सबसे बुज़ुर्ग महिला थी. वे फिल्मों के अलावा कई एड फिल्म्स में भी काम कर चुकी थी.