जी हाँ, मणिकर्णिका जापान में रिलीज़ होने के लिए तैयार है और इसकी रिलीज़ डेट और अधिकारिक पोस्टर भी जारी हो गया है: 'मणिकर्णिका' जापान में 3 जनवरी 2020 को रिलीज़ होने जा रही है, फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने थोड़ी देर पहले ही ट्विटर पर जापान के लिए इस फिल्म का पोस्टर साझा किया -
#Manikarnika: #TheQueenOfJhansi heads for #Japan... Will release on 3 Jan 2020 by Zee Studios International... Stars #KanganaRanaut as #ManikarnikaTheQueenOfJhansi... Poster for local audience: pic.twitter.com/EcDjRHncgQ
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 3, 2019
बता दें की कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' ने भारत में लगभग 100 करोड़ का बिज़नस किया था. फिल्म में कंगना के अलावा मोहम्मद ज़ीशान अयूब, अतुल कुलकर्णी, जीशु सेनगुप्ता, सुरेश ओबेरॉय, डैनी डेन्जोंगपा और अंकिता लोखंडे सहित और भी कई सितारे अहम् किरदारों में नज़र आये थे.
मणिकर्णिका का निर्देशन किया था राधा कृष्णा जगार्लामुड़ी और कंगना रानौत ने और इसके निर्माता थे ज़ी स्टूडियोज, कमल जैन और निशांत पिट्टी. यह फिल्म भारत में इस साल 25 जनवरी, 2019 को रिलीज़ हुई थी और इसे मिले - जुले रिव्यु मिले थे.