नर्गिस फाखरी 16 साल की उम्र में मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में कायम हैं. बॉलीवुड में उन्होने 2011 में इम्तिआज़ अली की फिल्म 'रॉकस्टार' से रणबीर कपूर के साथ कदम रखा और पहली बार में ही हिट का स्वाद भी चख लिया. तब से अब तक नर्गिस कई हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में हमें नज़र आ चुकी हैं.
नर्गिस को फिल्मों में सिर्फ एक चीज़ से दिक्कत है और वो है अनावश्यक न्यूड या फिर रिवीलिंग सीन करना. ये एक बड़ा कारण है की नर्गिस ने हॉलीवुड के बजाये काम करने के लिए बॉलीवुड को चुना क्यूंकि हॉलीवुड में ऐसे सीन बॉलीवुड की तुलना में काफी अधिक होते हैं. ऐसी ही एक बता याद करते हुए नर्गिस ने हाल ही में अपने मॉडलिंग के दिनों की एक याद साझा की.
याद करते हुए नर्गिस ने बताया की उनके मॉडलिंग के दिनों में उन्हें मशहूर मैगज़ीन 'प्लेबॉय' के लिए न्यूड पोज़ करने का ऑफर मिला था और साथ ही इस काम के लिए एक काफी मोटी रकम भी ऑफर की गयी थी मगर इसके बाजवूद नर्गिस ने इसके लिए ना कह दी थी क्यूंकि वे इस तरह के सीन या पोज़ करते हुए असहज महसूस करती हैं.
नर्गिस ने आगे बाते की बॉलीवुड में काम करना उन्हें काफी कम्फर्टएबल लगता है क्यूंकि हॉलीवुड की तुलना में स्किन-शो और नुदिटी बेहद कम है और कैमरा के सामने नर्गिस की अपनी कुछ लिमिट्स हैं जीमे वे सहज रहती हैं. नर्गिस हमें 2020 में गिरीश मलिक की एक्शन-फिल्म 'तोरबाज़' में संजय दत्त के साथ नज़र आएँगी.
Wednesday, December 04, 2019 15:16 IST