इस साल सेक्शन 375 जैसी सीरियस फिल्म करने के बाद अक्षय खन्ना अब हमें करण विश्वनाथ कश्यप की फिल्म 'सब कुशल मंगल' में कामेडी करते हुए नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म से प्रियांक शर्मा और रवि किशन की बेटी रीवा किशन फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं और इसका ट्रेलर भी जारी हो गया है..
सब कुशल मंगल कहानी है पप्पू मिश्र (प्रियांक शर्मा) और मंदिरा (रेवा किशन) की जो की एक दुसरे से प्यार कर बैठते हैं मगर दोनोकी कहानी में एक अजीब मोड़ आता है जब एक लोकल बाहुबली बाबा भंडारी (अक्षय खन्ना) का दिल भी मंदिर पर आ जाता है और वह पप्पू की पतंग काट कर मंदिरा से शादी रचाना चाहता है. देखिये ट्रेलर -
ट्रेलर मजेदार है और अक्षय खन्ना को पहली बार ऐसे अवतार में देखना उनके फैन्स के लिए भी कुछ नया रहेगा. फिल्म का निर्देशन किया है करन विश्वनाथ कश्यप ने और निर्माता हैं प्राची मनमोहन.
सब कुशल मंगल में नाल्नीश नील, सुप्रिया पाठक, पद्मिनी कोल्ल्हापुरे, सतीश कौशिक और युविका चौधरी भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे और यह फिल्म रिलीज़ होगी 3 जनवरी 2020 को.
Thursday, December 05, 2019 12:22 IST