साउथ के मशहूर स्टार विजय देवेराकोंडा जो की 'अर्जुन रेड्डी' जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद से और ज्यादा मशहूर हो गए हैं खासकर तब जब उनकी फिल्म का हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' इस साल की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट साबित हुई है. ऐसे में विजय के पास अब और भी ज्यादा ऑफर आ रहे हैं और खबर है की इनमे एक ऑफर उन्हें करण जोहर द्वारा भी मिला है जो की फाइनल भी हो चुका है.
हाल ही में सुनने में आ रहा है की करण जोहर पूरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित एक तेलुगु फिल्म के निर्माण करने जा रहे हैं जिसमे विजय देवेराकोंडा हमें मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे और इस फिल्म का टाइटल होगा 'फाइटर'. यह एक एक्शन फिल्म होगी जिसे हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा.
विजय इस साल सुपरहिट रोमांटिक फिल्म 'डिअर कॉमरेड' में नज़र आ चुके हैं और जल्द ही वे क्रान्ति माधव की रोमांटिक - ड्रामा 'वर्ल्ड फेमस लवर' में दिखेंगे जो की अगले साल रिलीज़ होगी और इसके बाद वे करण जोहर की फिल्म की शूटिंग शुरु कर सकते हैं.
दूसरी तरफ करण जोहर द्वारा निर्मित अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी फिल्म 'गुड न्यूज़' 27 दिसम्बर को रिलीज़ के लिए तैयार है जिसके बाद उनके द्वारा निर्मित 'दोस्ताना 2', 'ब्रह्मास्त्र' और 'तख़्त' भी अगले साल दर्शकों को देखने को मिलेंगी.
Thursday, December 12, 2019 12:53 IST