इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक अभिषेक कपूर द्वारा लिखा और निर्देशित किया जाएगा. अभिषेक के खाते में 'रॉक ऑन'और 'काई पो चे' जैसी फिल्में हैं और अब वे भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और बहादुरी को परदे पर उकेरने जा रहे हैं. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने थोड़ी देर पहले ही ट्विटर पर फिल्म की घोषणा की -
A story of grit, determination and valour! Proud to announce #2019BalakotAirstrike, a tribute to the brave hearts of our country. Written & directed by @Abhishekapoor.@PMOIndia @DefenceMinIndia #SanjayLeelaBhansali @pragyakapoor_ #MahaveerJain @Tseries @gitspictures pic.twitter.com/fJfuexe4Mf
— Bhushan Kumar (@itsBhushanKumar) December 13, 2019
बता दें की इस साल 26 फरवरी, 2019 की सुबह भारत द्वारा पाकिस्तान के पीओके रीजन में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बालाकोट शहर के आतंकी ठिकानों पर की गयी एयरस्ट्राइक एक प्रीएम्पटिव स्ट्राइक थी जिसमें पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों पर बम गिराए थे और सैकड़ों आतंकवादी मारे गए थे.