सलमान खान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन में व्यस्त हैं और साथ ही वे प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही एक और एक्शन फिल्म 'राधे' की शूटिंग भी कर रहे हैं. एक्शन फ़िल्में सलमान की खासियत रही हैं और राधे के बाद वे 'किक 2' में भी नज़र आएँगे. इसके बाद सलमान कुछ नया और अलग करना चाहते हैं जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया.
सलमान से जब पूछा गया की 'राधे' और 'किक 2' के बाद उनका आगे क्या प्लान है तो सलमान ने बताया की वे आगे चल कर एक काम ज़रूर करना चाहेंगे. वे एक फिल्म ऐसी बनाना चाहते हैं जिसमे चुलबुल पाण्डेय, डेविल और राधे तीनो किरदारों को स्क्रीन पर एक साथ एक फिल्म में ले जाए जो की काफी एक्साइटिंग क्रॉसओवर होगा.
इस घोषणा से सलमान के फैन्स काफी उत्सुक हो गए हैं हालांकि सलमान ने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की मगर जितना उन्होंने कहा वही ख़बरों का बाज़ार गर्म करने के लिए काफी है. सलमान खान की दबंग 3, 20 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही है जिससे महेश मांजरेकर की बेटी साईं मंजरेकर बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.
Friday, December 13, 2019 13:46 IST