‘द बॉडी’ रिव्यु: कमज़ोर है द बॉडी की ‘बॉडी’ (कहानी)

Saturday, December 14, 2019 16:51 IST
By Santa Banta News Network
कास्ट: इमरान हाश्मी, ऋषि कपूर, सोभिता धुलिपाला, वेदिका कुमार

डायरेक्टर: जीतू जोसफ

रेटिंग: **1/2

इमरान हाशमी काफी लंबे समय के बाद हॉरर जौनर में लौटे हैं और इस बार उनके साथ हैं दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर. अब सीधा काम की बात करते हैं.

जीतू जोसफ की फिल्म 'द बॉडी' इसी नाम की स्पेनिश फिल्म का हिंदी रीमेक है. यह फिल्म कहानी है माया (सोभिता धूलिपाला) जो एक खूबसूरत और अमीर बिज़नसवुमन है, जिसके पास सब कुछ है. माया को अजय (इमरान हाशमी) से प्यार हो जाता है जो एक साधारण मिडल क्लास प्रोफेसर है.

दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बांध जाते हैं और कुछ समय बाद अजय का एक लड़की (वेदिका कुमार) से अफेयर शुरु हो जाता है. कुछ समय बाद दोनों मिलकर माया को मारन को दुनिया से विदा करने का प्लान बनाते और उसमे कामयाब भी हो जाते हैं मगर मामला उल्टा तब पद जाता है जब मया की बॉडी मुर्दाघर से गायब हो जाता है. स्क्रीन पर आता है एक पुलिसवाला, डीएसपी (ऋषि कपूर) जिसे शक हो जाता है की डाल में कुछ काला है. वह माया की मौत और उसकी बॉडी के गायब होने के पीछे के रहस्य की गुत्थी को सुलझाने के लिए चीज़ों की तह तक जाता है और धीरे-धीरे कई ऐसी बातें सामने आने लगती हैं और आगे क्या मोड़ आता है यही फिल्म की कहानी है.

फिल्म की शुरुआत अच्छी होती है मगर जल्द ही यह अपनी पकड़ खो देती है. बैकग्राउंड म्यूजिक बढ़िया है और थ्रिल को बढाता है लेकीन एक कमज़ोर कहानी के करण निर्देशक जीतू जोसेफ की प्यार और विश्वासघात के इर्दगिर्द घूमती ये फिल्म दर्शक को बाँध कर रखने में काम नहीं रहती है.

इमरान हाशमी को लम्बे समय बाद एक बार फिर हॉरर शैली में वापस देखाना बढ़िया लगा है. वह एक आकर्षक और धोखेबाज़ प्रेमी अजय के रूप में अच्छे लगे हैं और एक संतुलित प्रदर्शन पेश करते हैं.

ऋषि कपूर एक लापता बॉडी के मामले की तह तक जाने का प्रयास करते हैं हुए पुलिसवाले के किरदार में पूरी तरह से फिट लगे हैं और लंबे अंतराल के बाद उन्हें पर्दे पर वापस आ कर कुछ नया करते देखना बढ़िया है.

सोभिता धुलिपाला एक अमीर व्यवसायी माया के रूप में ग्लैमरस और भव्य लगी हैं और उनकी एक्टिंग भी दमदार है. अजय की प्रेमिका के रूप में फिल्म से डेब्यू करने वाली वेधिका कुमार स्क्रीन पर तो आकर्षक लगती हैं मगर अपने किरदार में ख़ास नहीं लगती.

इमरान हाशमी की ज़्यादातर फिल्मों की तरह इस फिल्म का म्यूजिक भी मधुर है. हालांकि आपको 'झलक दिखला जा' का रीक्रिएटेड वर्ज़न शायद पसंद न आये.

कुल मिलाकर, द बॉडी में इमरान हाशमी, ऋषि कपूर और सोभिता धूलिपाला ने अच्छी परफॉरमेंस दी है. फिल्म में कई रोमांचक और मनोरंजक पल है. मगर इसकी कहानी कमजोर है और अगर आप अक्सर होर्रो फ़िल्में देखते हैं तो आपको ये फिल्म उतनी ख़ास नहीं लगेगी. लेकिन अगर आप इस हफ्ते मसाला फिल्मों के बजाये कुछ नया तलाश कर रहे हैं तो द बॉडी देख सकते हैं.
'पुष्पा 2: द रूल' रिव्यू: जंगली फूल बने अल्लू अर्जुन का तस्करी आंतक जारी!

अगर आपको पता हो फिल्म 'पुष्पा' का पहला पार्ट 17 दिसंबर 2021 को कोविड लॉकडाउन हटने के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया गया था| इस मूवी के हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा जैसे सभी वर्जन को

Thursday, December 05, 2024
'द साबरमती रिपोर्ट' रिव्यू: विक्रांत मैसी की इमोश्नल कहानी पीड़ित परिवारों को समर्पित!

बीते दिन यानि 15 नवंबर को लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी5 पर विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है| धीरज सरना

Saturday, November 16, 2024
'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिव्यू: एक रोमांच और मजेदार ट्रैंगल से बनी प्रेम कहानी!

दिलरुबा' उस पेचीदा प्रेम ट्रैंगल की एक आकर्षक अगली कड़ी है| जिसे दर्शकों ने पहली बार हसीन दिलरुबा के रूप में देखा था। इस बार

Saturday, August 10, 2024
'उलझ' रिव्यू: मिश्रित योजनाओं के साथ एक कूटनीतिक थ्रिलर भरी कहानी!

खलनायकों के साथ खुद को अलग करती है, जो कहानी को परिभाषित करने वाले रोमांचकारी तत्वों में सीधे गोता लगाती है। फिल्म में प्रतिपक्षी

Friday, August 02, 2024
'सरफिरा' रिव्यू: काफी समय बाद शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को भावुक करते दिखे अक्षय!

पिछले कई महीनों से बहुत ही बुरा चल रह है| इस साल 11 अप्रैल को रिलीज़ हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने

Friday, July 12, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT